इछावर : समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने इछावर ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को थमाए ‘कारण बताओ’ नोटिस
सीईओ ने विस्तार से जानी योजनाओं की प्रगति..

इछावर : समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने इछावर ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को थमाए ‘कारण बताओ’ नोटिस,
बेहद बारीकी से की कार्यों की समीक्षा, 09 विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रगति लाने के दिए निर्देश
इछावर, 19 मई, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने इछावर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर इछावर जनपद में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान, आवास योजना, समग्र ईकेवाईसी, नल जल योजना, वृक्षारोपण, मनरेगा, एसबीएम, एनआरएलएम एवं आयुष्मान कार्ड सहित सभी विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और संबंधितों को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं में प्रगति कम पाए जाने पर इछावर जनपद की 13 ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। इसके साथ ही निर्देश दिए कि दो दिनों के भीतर प्रगति कम पाए जाने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने ग्राम पंचायत वीरपुरडेम, लोहापठार एवं कालापीपल के सचिव एवं जीआरएस को समग्र ईकेवाईसी के कार्य में प्रगति नहीं पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दो दिनों के भीतर प्रगति लाने के निर्देश दिए। दो दिनों के भीतर प्रगति नहीं पाए जाने पर इनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही समग्र ईकेवाईसी में इछावर जनपद की 80 प्रतिशत से कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को दो दिनों के भीतर लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिए।
जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा
जिला पंचायत सीईओ ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा के दौरान अभियान के तहत लक्ष्य अनुसार खेत तालाब एवं डगवेल की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि पहले के वर्षों से जो कार्य अपूर्ण है उन्हें जल्द पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों वीरपुरडेम, अविदाबाद, कांकरखेडा, बोरदीकला, गाजीखेडी, कालापीपल, ईटखेडा, लोहापठार के सचिव एवं जीआरएस को कम प्रगति पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। दों दिवसो के भीतर प्रगति नही होने पर इनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
पीएम आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायत बलोडिया, वीरपुरडेम, अविदाबाद, कांकरखेडा, बोरदीकला, गाजीखेडी, कालापीपल, ईटखेडा, लोहापठार, बावडियाचौर, अमलाह, भाऊखेडी के सचिव एवं जीआरएस को प्रगति नहीं पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। एक सप्ताह के भीतर प्रगति नही होने पर इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओ में ग्राम पंचायत अविदाबाद, लोहापठार, कालापीपल, एवं वीरपुरडेम द्वारा प्रगति नही पाए जाने पर सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायको को कारण बताओ नोटिस जारी कर 07 दिवसों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। सात दिवस में प्रगति नहीं पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर सीईओ जनपद इछावर शिवानी मिश्रा सहित विभाग के अन्य प्रभारी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।