
सीहोर : नशे के मामले में छात्र,छात्राओं को लघु फ़िल्म,रील्स दिखाकर किया जागरूक
बताते चलें कि
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2025 से कल 30 जुलाई 2025 तक आयोजित 15 दिवसीय नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन मे कोतवाली थाना स्टॉफ द्वारा ऑक्सफोर्ड स्कूल सीहोर में नशा मुक्ति अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थीयों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, नशा एक सामाजिक बुराई के संबंध में जानकारी व व्यापक जन संवाद किया गया एवं नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 का प्रचार प्रसार किया गया। उपनिरीक्षक किरण सिंह राजपूत द्वारा महिला संबंधित अपराधों के बारे में बताया गया एवं नशा न करने से प्रोत्साहित करने हेतु शपथ दिलवाई गई तथा पैम्फलेट और पोस्टर बाटे गए !
ऑक्सफोर्ड स्कूल डायरेक्टर एडवोकेट जॉली कुरियन द्वारा एनडीपीएस एक्ट के बारे में जानकारी दी गई एवं प्रिंसिपल बीना जॉली कुरियन द्वारा स्कूल के आस पास तंबाकू,सिगरेट की गुमटी ना हो,इस संबंध में समस्त विद्यार्थियों एवं स्कूल के शिक्षकों को सलाह दी गई की अगर वह ऐसी किसी गुमटी के संबंध में जानकारी रखते हैं तो वह तत्काल 100 नंबर पर शिकायत कर सकते है या संबंधित थाने को सूचित कर स्कूल के आस पास से गुमटी को हटवा सकते हैं!
उक्त कार्यक्रम में सूबेदार प्राची राजपूत सहित थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक किरण सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक मोतीलाल स्वामी व आरक्षक अंकुर समेत ऑक्सफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट जॉली कुरियन व प्रिंसिपल बीना जॉली कुरियन व स्कूल का अन्य स्टाफ सहित कुल 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे।