धर्म

सीहोर में भगवान जगदीश स्वामी की धार्मिक उत्साह से निकली रथयात्रा, राजस्व मंत्री ने की धर्मशाला निर्माण के लिए 05 लाख रुपये देने की घोषणा

धर्म-आस्था

सीहोर में भगवान जगदीश स्वामी की धार्मिक उत्साह से निकली रथयात्रा,

राजस्व मंत्री ने की धर्मशाला निर्माण के लिए 05 लाख रुपये देने की घोषणा

सीहोर, 28 जून, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर में भगवान जगदीश की रथ यात्रा का स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत किया। प्रभू के दर्शनार्थ हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर उतर आए।
जय जगदीश के उदघोषों से सीहोर का आसमान गुंजाएमान रहा।

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी सीहोर में परमार समाज द्वारा आयोजित भगवान जगदीश स्वामी की र‍थयात्रा एवं कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर नगर के प्रमुख मार्गों से रथयात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि भगवान जगदीश स्वामी की यह रथयात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज की एकता, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना को भी प्रकट करता है। हम सभी ने सदैव सामाजिक समरसता, परिश्रम और धर्म के मार्ग को अपनाया है। यह एकता हमारे देश की प्रगति में एक मजबूत आधार है।

उन्होंने कहा कि धर्म हमें सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और ऐसे आयोजन नई पीढ़ियों को अपनी परंपरा से परिचित कराते हैं। उन्होंने धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए धर्मशाला बनाने के लिए 05 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नागरिकों की आवश्यकतानुसार एक शासकीय स्वराज भवन बनाने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया जा सके।
इस अवसर पर परमार समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित अन्य वर्ग के लोग भी मंचासीन रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button