![](https://mpmediapoint.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_20240424_114326_copy_800x623-780x470.jpg)
ख़बर का असर एक सप्ताह के अंदर की कार्यवाही।
33 केवी लाइन सेमली जदीद से नींबू खेड़ा की ओर।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर राजेश मांझी
बतादे की एक सप्ताह पहले 18 अप्रैल को एमपी मीडिया पॉइंट ने ख़बर प्रकाशित की थी के प्रशांत इलेक्ट्रिक कम्पनी द्वारा 33 केवी लाइन सेमली जदीद से नीबू खेड़ा की ओर बिजली के पोल प्रधान मंत्री सड़क की पटरी पर ही गाड़े जा रहे थे। जो आगे भविष्य में दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे है।मामला एसडीएम जमील खान के संज्ञान में आते ही तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर सड़क की पटरी पर गाड़े जा रहे बिजली के पोल को रूकवाया और भविष्य में इस तरह की शिकायत ना आने की हिदायत दी।
बता दे पहले भी सेमली जदीद ग्रामीण राजेंद्र राठौर, योगेश शर्मा,प्रदीप वर्मा,राकेश मंडलोई द्वारा कार्य को रूकवाया गया था।लेकिन प्रशांत इलेक्ट्रिक कम्पनी के ठेकेदार के द्वारा मनमानी से पोल को गाड़ा जा रहा था।