Blog

बुधनी/सीहोर(एमपी) : सेल्फी और ड्राई फ्रूट्स पार्टी से समय मिल गया हो तो, किसानों के बारे में भी सोचिए सरकार – मप्र काँग्रेस कमेट के सचिव विक्रम मस्ताल शर्मा का बड़ा बयान

राजनीति

बुधनी/सीहोर(एमपी) : सेल्फी और ड्राई फ्रूट्स पार्टी से समय मिल गया हो तो, किसानों के बारे में भी सोचिए सरकार

– मप्र काँग्रेस कमेट के सचिव विक्रम मस्ताल शर्मा का बड़ा बयान

बुधनी/सीहोर, 12 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

किसी क्षेत्र से मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री होना सौभाग्य की बात है। परंतु बुधनी क्षेत्र के किसानों के लिए दुर्भाग्य का विषय है,  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं भी किसानों को खाद का संकट झेलना पड़ रहा है।

उक्त बात बुधनी क्षेत्र के ग्राम सतरना में लाइन में लगे हुए किसानों की फोटो और वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव विक्रम शर्मा ने कही।

कांग्रेस नेता श्री शर्मा ने मीडिया से कहा कि बड़ी मेहनत से किसानों ने मूंग की फसल उगाई थी। जिसे न्यूनतम समर्थन मूल्य (M S P) पर बेचने के लिए आशा लगाए बैठे थे लेकिन विडम्बना है कि किसानों के लिए सरकारी तुलाई अभी तक भी चालू नहीं हो पाई।

वहीं अधिक वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल पीली पड़ रही हैं। ऐसी स्थिति में किसानों को यूरिया खाद की अत्यधिक आवश्यकता है। परंतु किसान सुबह से शाम तक सोसाइटियों के चक्कर लगा रहे हैं। सैकड़ों किसान प्रतिदिन सोसाइटी अपने परमिट लाइन में रखकर प्रागंण परेशान अवस्था में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
गरीब किसानों को एक-एक बोरी खाद के लिए तरसना पड़ रहा है।
गरीब किसान कहां-कहां लाइन में लगे उसे समझ नहीं आ रहा।

कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने न केवल केंद्रीय कृषि मंत्री बल्कि प्रदेश सरकार के अधिकारियों को कटाक्ष करते हुए कहा कि, संकट के समय में मीटिंग के नाम पर ड्राई फ्रूट पार्टी से समय निकालकर किसानों की समस्या की ओर ध्यान दें। एवं गरीब किसानों को यूरिया खाद की उपलब्धता करवायें। एवं खाद की कालाबाजारी पर लगाम लगाने का कार्य करें। यह दायित्व तो कम से कम जिम्मेदार मंत्रियों का बनता है। 

Related Articles

Back to top button