Blog

बुधनी/सीहोर(एमपी) : सेल्फी और ड्राई फ्रूट्स पार्टी से समय मिल गया हो तो, किसानों के बारे में भी सोचिए सरकार – मप्र काँग्रेस कमेट के सचिव विक्रम मस्ताल शर्मा का बड़ा बयान

राजनीति

बुधनी/सीहोर(एमपी) : सेल्फी और ड्राई फ्रूट्स पार्टी से समय मिल गया हो तो, किसानों के बारे में भी सोचिए सरकार

– मप्र काँग्रेस कमेट के सचिव विक्रम मस्ताल शर्मा का बड़ा बयान

बुधनी/सीहोर, 12 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

किसी क्षेत्र से मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री होना सौभाग्य की बात है। परंतु बुधनी क्षेत्र के किसानों के लिए दुर्भाग्य का विषय है,  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं भी किसानों को खाद का संकट झेलना पड़ रहा है।

उक्त बात बुधनी क्षेत्र के ग्राम सतरना में लाइन में लगे हुए किसानों की फोटो और वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव विक्रम शर्मा ने कही।

कांग्रेस नेता श्री शर्मा ने मीडिया से कहा कि बड़ी मेहनत से किसानों ने मूंग की फसल उगाई थी। जिसे न्यूनतम समर्थन मूल्य (M S P) पर बेचने के लिए आशा लगाए बैठे थे लेकिन विडम्बना है कि किसानों के लिए सरकारी तुलाई अभी तक भी चालू नहीं हो पाई।

वहीं अधिक वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल पीली पड़ रही हैं। ऐसी स्थिति में किसानों को यूरिया खाद की अत्यधिक आवश्यकता है। परंतु किसान सुबह से शाम तक सोसाइटियों के चक्कर लगा रहे हैं। सैकड़ों किसान प्रतिदिन सोसाइटी अपने परमिट लाइन में रखकर प्रागंण परेशान अवस्था में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
गरीब किसानों को एक-एक बोरी खाद के लिए तरसना पड़ रहा है।
गरीब किसान कहां-कहां लाइन में लगे उसे समझ नहीं आ रहा।

कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने न केवल केंद्रीय कृषि मंत्री बल्कि प्रदेश सरकार के अधिकारियों को कटाक्ष करते हुए कहा कि, संकट के समय में मीटिंग के नाम पर ड्राई फ्रूट पार्टी से समय निकालकर किसानों की समस्या की ओर ध्यान दें। एवं गरीब किसानों को यूरिया खाद की उपलब्धता करवायें। एवं खाद की कालाबाजारी पर लगाम लगाने का कार्य करें। यह दायित्व तो कम से कम जिम्मेदार मंत्रियों का बनता है। 

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button