
व्यक्ति के जीवन में एक नाम होना चाहिए इछावर जैसा- राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा
इछावर, 09 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहना हर मनुष्य का कर्तव्य है इससे उसके परिवार, जन्मस्थली एवं कर्मस्थली का नाम रोशन होता है। उक्तोद्गार राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने व्यक्त किए वे इछावर में एक निजि कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज पूरे मध्यप्रदेश में इछावर का नाम है।
और मेरी कोशिश यही रहती है कि प्रादेशिक स्तर पर हर क्षेत्र में इछावर का नाम प्रथम पायदान पर बना रहे। नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भूरा निस्वार्थ भाव से इछावर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, मुझे इस बात की बहुत खुश है।
समाज सेवी एवं बीजेपी के सीनियर लीडर कैलाश सुराना ने कहा कि बेहद दुख का विषय है देवेंद्र वर्मा की माताजी का जाना। मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
बता दें कि नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा की माताश्री श्रीमती गोकल बाई का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया था जिनकी तेरहवीं का कार्यक्रम विधि अनुसार 08 जुलाई को इछावर में रखा गया था। उक्तावसर पर आयोजित “श्रद्धा-सुमन” कार्यक्रम में अनेक सामाजिक बंधुओं ने अपने विचार व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।