Blog

सीहोर(मध्यप्रदेश) : राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा तक के पत्र की अनदेखी तो आम जनता के शिकायतों की क्या औकात!!

राजस्व मंत्री के पत्र की अनदेखी..

सीहोर(मध्यप्रदेश) : राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा तक के पत्र की अनदेखी तो आम जनता के शिकायतों की क्या औकात!!

टस से मस नहीं हो रहे खाद्य विभाग के सीहोर जिला अधिकारी…

सीहोर, 18 मई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

एक तरफ तो सीहोर कलेक्टर कार्यालय की बैठकों में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं कि जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, वहीं दूसरी तरफ खुद प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा भेजे गए पत्रों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

22 अप्रैल 2025 को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा जिला कलेक्टर को भेजे गए पत्र में जिले के खाद्य विभाग के प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार बोहित के विरुद्ध शिकायत की गई थी। पत्र में उल्लेख किया गया है कि अधिकारी की भाषा शैली अशोभनीय है और वह विक्रेताओं से पैसे की मांग करते हैं। मंत्री ने पत्र में मांग की थी कि श्री बोहित को प्रभारी पद से हटाकर किसी अन्य अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाए ताकि जिले में कार्य प्रणाली सुचारु रूप से चल सके। हैरानी की बात यह है कि इस पत्र को भेजे हुए तीन सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, परंतु अब तक कलेक्टर कार्यालय की ओर से कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। इस रवैए पर सवाल उठने लगे हैं कि जब एक मंत्री के पत्र की अनदेखी हो सकती है तो आमजन की शिकायतों का क्या हाल होता होगा? अब देखना यह होगा कि कलेक्टर कार्यालय इस मुद्दे पर कब तक चुप्पी साधे रहता है या कोई ठोस कदम उठाता है।
वैसे भी मंत्री वर्मा अपनी ईमानदार छवि के कारण प्रदेश भर में छाये रहते हैं उनकी कार्यपद्धति आम जनता में लोकप्रियता के शिखर पर है। वे जब तक संतुष्ट नहीं होते तब तक अपनी तरफ से कोई लेटर आगे नहीं बढ़ाते। लेकिन उनके द्वारा भेजे गए पत्र की अनदेखी से जिला प्रशासन की निष्क्रियता स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि
“बात निकली है तो बात अब दूर तलक ही जाएगी…”

यह कहते हैं मंत्री जी..

समूचे प्रदेश में राजस्व विभाग की लापरवाही को गंभीरतापूर्वक लिया जा रहा है। मेरे द्वारा जनता के हितार्थ पत्र प्रेषित किया गया है । भ्रष्ट किस्म के अधिकारी-कर्मचारी बर्दाश्त से बाहर हैं। चाहे वह कोई भी हों, हम जनता-जनार्दन के हित में सख्त कार्रवाई करवाएंगे।

करण सिंह वर्मा
राजस्व मंत्री (मप्र शासन,भोपाल)

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button