इछावर

इछावर : दो किसानों की एक एकड़ पर लगी गेहूँ की फसल जलकर राख, शहीद ओमप्रकाश मरदानिया के छोट भाई की फसल हुई खाक

इछावर आग ने की गैहूं फसल राख

इछावर : दो किसानों की एक एकड़ पर लगी गेहूँ की फसल जलकर राख, शहीद ओमप्रकाश मरदानिया के छोट भाई की फसल हुई खाक

किसानों के खेत पर लगातार हो रही आगजनि की घटनाएं..

इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

तहसील के गांवों में किसानों के खेत पर आगजनि की घटनाएं लगातार लगातार हो रही हैं। विद्युत के झूलते तारों से होती स्पार्किंग इसका मूल कारण बताया जा रहा है। 

तहसील के ग्राम शाहपुरा में सोमवार 24 मार्च को दो किसानों के गेहूँ की फसल जलकर नष्ट हो गई जिसमें दोनों किसानों लाखों रुपयों का नुकसान बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार पहले आग शहीद ओमप्रकाश मरदानिया के छोटे भाई, कन्हैया लाल मंदिर वाले दिनेश के आधा एकड़ जमीन पर लगी, जिसे किसानों ने बुझाने की बेहद कोशिश की लेकिन काबू नहीं पा सके। देखते ही देखते आग ने देवसिंह आ. माधवसिंह ठाकुर के खेत को भी चपेट में ले लिया यहां आधा एकड़ जमीन में शरबती गेहूँ की पचासी लगी हुई थी , सभी पचासी जलकर राख हो गईं। किसान देवसिंह ने बताया कि शरबती गेहूँ जलने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है क्योंकि वर्तमान में शरबती गेहूँ का रेट 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। फसलों के नुकसान का आंकलन करने राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Back to top button