Blog

इछावर : पहली बार भाजपा मंडल इछावर में उर्जावान महिला को उच्च स्थान, श्रीमति शशि सुराना “महामंत्री” नियुक्त

कॉग्रेस के विरुद्ध भाजपा संगठन में "महिला कार्ड"

पहली बार भाजपा मंडल इछावर में उर्जावान महिला को उच्च स्थान,

श्रीमति शशि सुराना “महामंत्री” नियुक्त,

पहली महिला नगरपरिषद अध्यक्ष होने का भी गौरव प्राप्त है श्रीमति सुराना को

इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

पहली बार भाजपा मंडल में नारी शक्ति को स्थान देते हुए भाजपा ने अपनी भावी रणनीति को उजागर कर दिया है।

सुशिक्षत एवं सामाजिक गतिविधियों मे विशिष्ट स्थान रखने वाली श्रीमति शशि सुराना को भाजपा मंडल इछावर का “महामंत्री” नियुक्त किया गया है।
आपकी इस नियुक्ति से भाजपा को समूचे क्षेत्र मे एक नई दिशा मिलने और सशक्त बनने में नई उर्जा संचारित होने का मार्ग प्रशस्त होना लगभग तय माना जा रहा है।

बता दें कि श्रीमति शशि सुराना पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबू धनराज सुराना की ज्येष्ठ पुत्रवधू एवं वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश सुराणा की अर्धांगिनी हैं।
श्रीमति शशि सुराणा 25 वर्ष पूर्व इछावर की नगरपंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। आपका पांच वर्षीय कार्यकाल आज तक भी अविस्मरणीय बना हुआ है। श्रीमति सुराना को इछावर की प्रथम महिला नगरपंचायत अध्यक्ष रहने का भी गौरव प्राप्त है।
आपने अपनी शिक्षा-दीक्षा राजधानी भोपाल में ग्रहण की, और वहीं के उच्चशिक्षा क्षेत्र के नामचीन शासकीय एमएलबी कालेज से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। श्रीमति सुराना की नियुक्ति पर समूचे भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों में हर्ष की लहर व्याप्त है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button