Blog

इछावर(एमपी) : चोरी-नकबजनी पकड़ने का सूखा अंत:त समाप्त,7 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा, मयमाल,लाखों रुपये नगदी, दो बाइक के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, अंतिम बार 04 अगस्त 2020 में तत्कालीन एसडीएम प्रगति वर्मा के घर हुई थी बड़ी नकबजनी जिसका खुलासा अब तक नहीं…

क्राइम

इछावर : चोरी-नकबजनी पकड़ने का सूखा अंत:त समाप्त,7 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा, मयमाल,लाखों रुपये नगदी, दो बाइक के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार,
अंतिम बार 04 अगस्त 2020 में तत्कालीन एसडीएम प्रगति वर्मा के घर हुई थी बड़ी नकबजनी जिसका खुलासा अब तक नहीं…

थाना इछावर अन्तर्गत सात नकबजनी की वारदात सहित एक एटीएम में चोरी का प्रयास करने की वारदात का खुलासा, 03 मुख्य आरोपी सहित कुल 5 आरोपी गिरफ्तार, 24 लाख का मशरूका बरामद

इछावर(एमपी: 05 अगस्त 205
एमपी मीडिया पॉइंट

चोरी में प्रयुक्त दो मोटर सायकल कीमती 2,00000/-रूपये एवं घटना प्रयुक्त औजार जप्त,
कुल मशरूका 26,05000/-रूपये

घटनाओं का विवरण

थाना इछावर क्षेत्र में दिनांक 02 जून 2025 से 01अगस्त 2025 के मध्य कुल 7 नकबजनी की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें अज्ञात आरोपियों द्वारा रात्री में घरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी की गई थी।

ये थी प्रमुख घटनाएं …

फरियादी पर्वत सिंह प्रजापति, घटना दिनांक 02 जून 2025 ,अपराध क्रमांक 167/25, मशरूका जेवरात व नगदी

फरियादी इंदर सिंह ठाकुर, घटना दिनांक 03 जून 2025, अपराध क्रमांक 170/25 , मशरूका जेवरात व नगदी

फरियादी सलोनी वर्मा, घटना दिनांक 09 जून 2025, अपराध क्रमांक 183/25, मशरूका जेवरात व नगदी

फरियादी गजराज सिंह, घटना दिनांक 12 जून 2025, अपराध क्रमांक 187/25, मशरूका जेवरात व नगदी 25000

फरियादी जितेन्द्र पंवार, घटना दिनांक 04.07.25, अपराध क्रमांक 215/25, मशरूका जेवरात व नगदी

फरियादी ऋषिकांत अग्रवाल, घटना दिनांक 30 जुलाई 2025, अपराध क्रमांक 237/25, मशरूका जेवरात व नगदी 10 लाख

फरियादी अनार सिंह, घटना दिनांक 26 जुलाई 2025, अपराध क्रमांक 241/25, मशरूका जेवरात व नगदी

निर्देशन एवं मार्गदर्शन:-

थाना इछावर अंतर्गत हो रही लगातार चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैरूंदा रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

विशेष टीमों ने इस आपराधिक गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही दो सोनी (स्वर्णाभूषण व्यवसायी), जो चोरी का सामान खरीदते थे, उन्हें भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई ।

पुलिस कार्यवाही एवं तकनीकी विश्लेषण

दिनांक 26 जुलाई 2025 की घटना में तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहियों की पहचान की गई ।
संदेही अंकुर वर्मा, गोलू उर्फ अभिषेक वर्मा एवं नीरज वर्मा को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अन्य घटनाओं में भी चोरी करना स्वीकार किया।
चोरी का माल इछावर के दो सोनियों 1- पियूष उर्फ गब्बर सोनी एवं सुमित सोनी को बेचना बताया गया, जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया।

जप्ती का विवरण

सोना लगभग 12 तोला, चांदी लगभग 2.50 किलोग्राम, नगदी 9,05,000

कुल मशरूका 24,05,000/-रूपये

प्रयुक्त वाहन- 2 मोटरसाइकिल कीमती 200000/-रूपये
हथौड़ा – एटीएम तोड़ने के प्रयास में प्रयुक्त,
लोहे की टामी- घटना में प्रयुक्त

एटीएम तोड़ने का प्रयास

आरोपियों ने गत 21 जनवरी 2025 को कस्बा इछावर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था। इस पर अपराध क्रमांक 21/25 धारा 62,331(4) बीएनएस में भी गिरफ्तारी की गई । तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

गिरफ्तार आरोपीगण

1. नीरज उर्फ ललवा वर्मा (22 वर्ष) निवासी पांगरा खाती इछावर
2. अंकुर वर्मा (20 वर्ष) निवासी लोटनबड़ इछावर
3. गोलू उर्फ अभिषेक वर्मा (25 वर्ष) निवासी खेडीपुरा इछावर
4. पियूष उर्फ गब्बर सोनी (25 वर्ष) निवासी होली टेकरा इछावर
5. सुमित सोनी (22 वर्ष) निवासी होली टेकरा इछावर

उल्लेखनीय भूमिका:-

निरीक्षक पंकज वाडेकर, उनि मेहताप वासगे, सउनि खुशीलाल, प्र.आर. राजेश तिवारी, विक्रम सिंह रघुवंशी, अमित चौहान, ओमप्रकाश वर्मा, अनूप विश्वकर्मा, चन्द्रकिशोर टिकारे, कपिल मेवाड़ा, बालू सिंह, महेन्द्र सैनिक, विक्रम सिंह एवं साइबर सेल शाखा सीहोर ।
पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुलिस टीम को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा ।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button