राजस्थान

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 18 श्रद्धालुओं की मौत

सड़क हादसा

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 18 श्रद्धालुओं की मौत

मीडिया रिपोर्ट
02 नवंबर 2025
राजस्थान के फौलादी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत का समाचार है। जानकारी अनुसार इतोवा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से एक टेंपो ट्रेवलर जा टकराया जो श्रद्धालुओं से भरा था। 18 व्यक्तियों की मौत हो गई। अन्य कई लोग घायल हुए हैं। हादसा इतना वीभत्स था कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और कई लोग उसमें फंस गए.

पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब जालौर के सूरसागर इलाके के माली समुदाय के लोग बीकानेर के कोलायत मंदिर से तीर्थयात्रा करके लौट रहे थे. टेंपो ट्रैवलर तेज गति से जा रहा था और कोहरे व कम रोशनी के कारण चालक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को देख नहीं पाया.

स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गईं. घायलों का पहले पास के एक अस्पताल में इलाज किया गया और फिर उन्हें जोधपुर भेज दिया गया.

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और जिला प्रशासन को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को जल्द ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

यह बताय‍ जा रहा दुर्घटना का कारण

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेलर बिना रिफ्लेक्टर के अनुचित तरीके से खड़ा किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर मालिक और चालक की तलाश शुरू कर दी है. यह दुर्घटना एक बार फिर राजस्थान की सड़कों पर सुरक्षा उपायों और पार्किंग में लापरवाही पर सवाल उठाती है.

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी
Back to top button