भैरुंदा : मरदानपुर एवं नीलकंठ भैरूंदा जल प्रदाय योजना के तहत हेल्प डेस्क सेवा प्रारंभ
भैरुंदा : बड़ी सुविधा

मरदानपुर एवं नीलकंठ भैरूंदा जल प्रदाय योजना के तहत हेल्प डेस्क सेवा प्रारंभ,
नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जलप्रदाय संबंधी समस्याओं का करा सकते हैं निराकरण
भैरुंदा,17 सितम्बर,2025
एमपी मीडिया पॉइंट
जल निगम द्वारा सीहोर जिले में संचालित एवं संधारित मरदानपुर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना एवं नीलकंठ भैरूंदा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के लिए कॉल सेंटर एवं हेल्प डेस्क सेवा प्रारंभ की गई है। इसके तहत इन परियोजनाओं के तहत जल सेवा प्राप्त करने वाले नागरिक जलप्रदाय संबंधी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। मरदानपुर योजना से जल प्राप्त करने वाले नागरिक मोबाइल नबंर 7898401752 कॉल कर सकते हैं, इसी प्रकार नीलकंठ योजना से जल प्राप्त करने वाले नागरिक मोबाइल नंबर 6260634008 पर संपर्क कर अपनी जल प्रदाय संबंधी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।