
सीहोर जिले के चारों विधायकों एवं तीन सांसदों के लिये वक्त आ गया वोट के कर्ज़ चुकाने का – हरपाल सिंह ठाकुर
हाइलाइट्स
* सीहोर जिले में राजनिति के थर्मामीटर का पारा अचानक चढ़ा,
* सीहोर जिले में रीडिंग के बिजली कंपनी द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को लेकर राजनीति गर्मायी,
* काँग्रेस पार्टी जता रही रोष और दे रही पब्लिक के पक्ष में बयान,
* इसी बीच आया सीनियर लीडर हरपाल सिंह का बड़ा बयान,
* कहा- हर जोर ज़ुल्म की टक्कर में…संघर्ष हमारा नारा है।
सीहोर, 03 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले में इस वक्त राजनीति गर्मायी हुई है। एक तरफ विद्युत कंपनी गांव-गांव में रीडिंग के लिए स्मार्ट मीटर लगा रही है तो दूसरी तरफ उपभोक्ताओं द्वारा विभिन्न माध्यमों से उसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अब विपक्षी दल काँग्रेस के नेतागण भी पब्लिक के साथ मैदान में आकर विरोध व्यक्त करने लगे हैं।
वरिष्ठ काँग्रेस नेता हरपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर कल बुधवार 02 जुलाई को अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि अब सीहोर जिले के चारों सीहोर(सुदेश राय), इछावर(करण सिंह वर्मा), आष्टा(गोपाल सिंह इंजीनियर) एवं बुधनी(रमाकांत भार्गव) इन चारों विधायक तथा सीहोर जिले के माध्यम से चुने गए सांसद शिवराज सिंह चौहान (विदिशा),आलोक शर्मा(भोपाल) एवं महेंद्र सिंह सोलंकी(देवास) से निवेदन किया है कि वे अब पब्लिक के प्रति वोट का कर्ज़ अदा करते हुए ईमानदारी से अपना फर्ज़ निभाएं और स्मार्ट मीटरों से उपभोक्ताओं को निजात दिलवाएं।
हरपाल कहते हैं कि यदि आप सब लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पाए तो काँग्रेस पार्टी नागरिकों के साथ मिलकर स्मार्ट मीटर रुकवाने के लिए मजबूती से संघर्ष करेगी। सीहोर के साथ अन्याय नहीं होने देगी।
हरपाल ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा लोगों के साथ जो अन्याय किया जा रहा है वह घोर निदंनीय है। विधायकगणों एवं सांसदगणों को जनता ने जिताया है इसलिये आप सब जनता की आवाज बन जाएं और मीटर नहीं लगवाने का तत्काल आदेश जारी करवाएं। वरना….
हर जोर ज़ुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।
हम अपने पाठकों खास बात यह बता दें कि सीहोर जिले में चारों विधायक एवं तीनों संसदीय सीट पर भाजपा का कब्जा है इसी वजह के चलते काँग्रेस उन्हें घेरने की तैयारी में जुटी है। और राजनिति के थर्मामीटर पर पारा चढ़ा हुआ है।