सीहोर विधायक की अच्छी पहल : चौराहे पर खड़े होकर बोले- विदेशी नहीं, देशी सामान ही खरीदना
विधायक की अच्छी पहल..

सीहोर : चौराहे पर खड़े होकर बोले विधायक- विदेशी नहीं, देशी सामान ही खरीदना
सीहोर, 20 अक्तूबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
बाजार में चौराहे पर खड़े होकर विधायक सुदेश राय ने स्वदेशी वस्तुओं चीजों उत्पादों को खरीदने के लिए नागरिकों को अपने ही तरीके से जागरूक किया। उन्होंने शहर के बाजार में फुटपाथों पर छोटी-छोटी दुकान लगाकर बैठे बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और और यथा संभव स्वदेशी सामान की खरीदारी भी की। विधायक सुदेश राय ने मिट्टी के खिलौने,दिए और सजावटी सामान खरीदा।
विधायक सुदेश राय ने साथियों के साथ नमक चौराहा बड़ा बाजार गांधी रोड स्थित बाजार का भ्रमण किया। बाजार में खरीदारी कर रहे नागरिकों के बीच उन्होंने कहा कि अपने लोगों को रोजगार मिले उनका काम धंधा चले इसका ध्यान रखो,विदेश से बनकर आई चीजों को मत खरीदो, स्थानीय दुकानदारों को महत्व दो और यही के लोगों के द्वारा बनाई गई वस्तुओं उत्पादों को खरीदो, इससे देश मजबूत होगा देश का पैसा देश में रहेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प भी पूरा होगा। जहां उन्होंने स्वदेशी सामान खरीदने के प्रति नागरिकों को जागरूक किया तो वही स्थानीय दुकानदारों को अच्छी स्वदेशी क्वालिटी का सामान रखने वाजिब दाम लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। बाजार भ्रमण के दौरान विधायक सुदेश राय ने अनेक नागरिकों से पारिवारिक चर्चा करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी।