गांजा तस्करों की बदकिस्मती से हुई थी दो यात्री बसों की टक्कर !! आष्टा (एमपी) में कल 03 अगस्त को हुई दो यात्री बस की टक्कर में अवैध गांजा भी परिवहन हो रहा था, 04 आरोपी ₹35 लाख की मशरुका सहित धराए
दुर्घटना + क्राइम

गांजा तस्करों की बदकिस्मती से दो यात्री बसों की टक्कर !!
आष्टा (एमपी): कल 03 अगस्त को हुई दो यात्री बस की टक्कर में अवैध गांजा भी परिवहन हो रहा था, 04 आरोपी ₹35 लाख की मशरुका सहित धराए
आष्टा, 04 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
दो यात्री बसों की टक्कर में भले ही ज्यादा हताहत नहीं हुए, लेकिन गांजा का अवैध परिवहन कर रहे चार आरोपी बड़ी आसानी और इत्तेफाक़न से पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
चांदबढ़ निवासी चार व्यक्ति के 7 बेगों से 03 लाख 52 हजार रुपये मूल्य का गांजा जब किया है। जबकि घटना में प्रयुक्त जब्त की गई कार ₹ 03 लाख की कीमत रखाती है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध 16 किलोग्राम गांजा का परिवहन करते चार आरोपी ईयोन कार सहित गिरफ्तार किये गए है।
कल रविवार 03 अगस्त 2025 को थाना जावर क्षेत्र अंतर्गत दो बसों की दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में चौहान बस को पीछे से टक्कर लगने के कारण बस पलट गई थी, जिससे डिक्की जाम हो गई थी। क्रेन की सहायता से बस को सीधा कर डिक्की खोली गई।
इसी दौरान तीन युवक डिक्की से सामान निकालकर एक ईयोन कार में रख रहे थे। पुलिस को युवकों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिस पर तत्काल कार की तलाशी ली गई। वाहन में चार युवक सवार थे और 7 बैग रखे गए थे। बैगों की तलाशी लेने पर उनमें टेप से पैक किए हुए कुल 9 पैकेट गांजा (वजन लगभग 16 किलो) बरामद किया जाकर अपराध क्रमांक 284/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. पियुष पिता बीरू कुचबंदिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी – चांदवड़, थाना मंडी, जिला सीहोर
2. चंदन पिता सुनील कुचबंदिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी – चांदवड़, थाना मंडी, जिला सीहोर
3. कुनाल पिता राजेश कुचबंदिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी – चांदवड़, थाना मंडी, जिला सीहोर
4. एक नाबालिग लड़का (नाम गोपनीय)
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा स्वीकार किया गया कि यह गांजा उड़ीसा से लाया गया है और इंदौर से बस में सवार होकर इसे सीहोर क्षेत्र पहुंचाया जाना था।
उपलब्ध मादक पदार्थ एवं वाहन का विवरण:
बरामद गांजा: 16 किलो (लगभग) कीमती करीबन 352000/-रुपए
वाहन: हुंडई ईयोन कार क्रमांक MP 37 C 4681 कीमती करीबन 300000/- रुपए
कुल मशरूका : कीमती करीबन 652000/- रुपए
थाना जावर पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है एवं अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
आरोपियों को दिनांक 04 अगस्त 2025 को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड के लिए निवेदन किया जाएगा।
सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीता देअरवाल, उपनिरीक्षक बाबूलाल मालवीय सहित सभी की भूमिका सराहनीय रही।