*वन अमले ने की बड़ी कार्यवाही*
*इछावर वन विभाग की ब्रिजिशनगर सर्किल की टीम ने जब्त की बोलेरो पिकअप सहित 35 नग सागौन की सिल्लियां।*
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट।
*इछावर वन विभाग की टीम ने विगत 2 महीने में किए 25 से अधिक चार पहिया एवं दो पहिया वाहन सहित सागौन जब्त।*
वनमण्डल अधिकारी मगन सिंह डावर के निर्देशन एवं उपवनमंदल अधिकारी राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में नवागत रेंजर नवनीत झा द्वारा वन माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान में इछावर रेंज की ब्रिजिशनगर परिक्षेत्र टीम ने कल रात अवैध सागौन का परिवहन करती हुई एक बोलेरो पिकअप को जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रेंजर झा द्वारा ब्रिजिश नगर परिक्षेत्र सहायक अशोक चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने नवलगांव सेवनिया से धाईखेड की ओर जंगल में सागौन का अवैध परिवहन करती हुई एक बोलेरो पिकअप को मौके पर पहुंचकर 32 नग सागौन की सिल्लियों सहित पकड़ कर जब्ती की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में वनपाल दीपेंद्र दीपक बेदी कमलेश चौहान आशीष वर्मा वनरक्षक विकास जय सक्सेना संजय शर्मा वाहन चालक देवी सिंह सहित सुरक्षा श्रमिको उपस्थित रहे।