
बहकता मानसून,सिसकता सिस्टम
एमपी के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, सीहोर जिले में स्कूलों के लिए दो दिन का अवकाश विदिशा,गुना में बाढ़
भोपाल, 29 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
हालांकि मानसून की मेहरबानी अब तक ऐसी रही है कि कोई बड़ा हादसा या दुर्घटना सामने आई है। लेकिन दिन प्रतिदिन बदलते तेवर लोगों की दिनचर्या को जरुर प्रभावित करते नज़र आ रहे हैं।
एक पखवाड़ा पहले भारी बारिश ने मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में बुनियादें हिलाकर रख दी थीं।
राजा राम की नगरी चित्रकूट बाढ़ की चपेट में आ गई. थी। बारगी बांध के 11 गेट तुफत-फुरत खोलने पड़े थे।
हालांकि बुंदेलखंड क्षेत्र में बारिश का घुस्सा पहले से कम हुआ है। सागर,जबलपुर, सतना,कटनी,चित्रकूट क्षेत्र में बारिश का दौर अब भी जारी है।
दूसरी तरफ मालवांचल में बारिश ने शोर मचाना आरंभ कर दिया है। राजधानी भोपाल,विदिशा,रायसेन,सीहोर,देवास,इंदौर, नर्मदापुरम क्षेत्र में सतत बारिश देखने को मिल रही है। नदी-नालों की हलचल तेज होती जा रही है। औसत बारिश की तरफ वर्षा मापक यंत्र अग्रसर है। ताजा जानकारी के अनुसार विदिशा,उमरिया,रायसेन एवं गुना में कई स्थानों पर बाढ़ आ गई है।
अगले 24 घंटों में भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है।
जिला कलेक्टरों नें नागरिकों को आगाह किया है कि प्रतिबंधित क्षेत्रों में घूमने या पिकनिक मनाने नहीं जाएं और जल भराव की स्थिति में बेहद सतर्कता के साथ वाहन चालन करें। लेकिन इछावर क्षेत्र के कोलार डेम, भैरु झरना,झालिया आदि में लापरवाही के चलते अबतक 7 व्यक्ति पानी में डूबकर अपनी जान गंवा बैठे हैं।
जिला प्रशासन ने स्थानीय विभागीय तौर पर कर्मचारियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में सुरक्षार्थ तैनात भी किया है और वहां पहुंने वाले और प्रतिबंध की सीमा रेखा पार करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।
लेकिन देखने में आ रहा है कि जरा सी भी नज़र हटती है तो लोग जोख़िम उठाने से बाज नहीं आते। “आ बेल-मुझे मार” वाली हरकत कर बैठते हैं।
फिलहाल मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। लोगों को बेहद सतर्कता बरतना लाज़मी बनता है।
स्कूलों में दो दिन का अवकाश
सीहोर जिले में लगातार हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बालागुरु के. के आदेशानुसार 29 जुलाई एवं 30 जुलाई,2025 को जिले में संचालित सभी प्ले स्कूल,आंगनवाड़ी , शासकीय,अशासकीय, सीबीएसई विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जो विद्यालय आज संचालित हो गए है, वे भी अभिभावकों को सूचित कर विद्यार्थियों को सुरक्षित घर भेजना सुनिश्चित करें।
राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले में अभी बारिश का अपडेट यह है कि जिले में पिछले 24 घंटे मे 22.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
जानकारी अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 22.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 14.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 33.0, आष्टा में 4.0, जावर में 5.0, इछावर में 17.0, भैरूंदा में 18.0, बुधनी में 46.4, रेहटी में 39.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
सीहोर जिले में 01 जून से 29 जुलाई तक 581.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
जिले में 01 जून से 29 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 581.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 587.3 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 29 जुलाई 2025 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 521.8, मिलीमीटर, श्यामपुर में 574.1, आष्टा में 402.0, जावर में 370.0, इछावर में 528.3, भैरूंदा में 582.0, बुधनी में 856.0 तथा रेहटी में 814.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उसमे सीहोर जिला भी शामिल है।