हादसा

बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही बस में आग, 17 से ज्यादा जिंदा जले, कई गंभीर, कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बड़ा हादसा

हादसा

बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही बस में आग, 17 से ज्यादा जिंदा जले, कई गंभीर, कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बड़ा हादसा

बैंगलुरू, 25 दिसंबर 2025
मीडिया रिपोर्ट

कर्नाटक में बड़ा हादसा हुआ है। गुरुवार तड़के कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक निजी बस में आग लगने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। कई यात्रियों को गंभीर रूप से झुलसने के कारण अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (एनएच-48) पर यह दुर्घटना हुई।

बताया जा रहा है कि चित्रदुर्ग के हिरियूर के पास एनएच-48 पर एक निजी स्लीपर बस की लॉरी से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के कारण बस में तुरंत आग लग गई और बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बस के अंदर फंसे कई यात्रियों की मौत हो गई।

तेज स्पीड में आ रही थी लॉरी

आरोप है कि लॉरी तेज गति से सेंट्रल डिवाइडर पार करके बस से टकरा गई। बचाव दल ने भीषण आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जले हुए अवशेषों ने इसे एक भयावह त्रासदी बना दिया। यह घटना कुरनूल बस अग्निकांड (अक्टूबर 2025) की याद दिलाती है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी।
तमिलनाडु में बस हादसा, 9 की मौत

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, बुधवार को तमिलनाडु में एक सरकारी बस विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों की ओर मुड़ गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो वाहनों से टकरा गई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रहा बस का एक टायर फट गया, जिससे चालक का नियंत्रण खो गया और बस ने दिशा बदल दी।

बस सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई और विपरीत लेन में चली गई, जहां वह तिरुचिरापल्ली की ओर जा रही एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल और एक कार से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से सात लोग दोनों निजी वाहनों में सवार थे। शेष मृतकों की अभी तक औपचारिक रूप से पहचान नहीं हो पाई है। दो बच्चों सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button