शुक्रवार,15/03/2024
किसान के खेत में लगी आग।
किसान के खेत में लगी आग।बिजली के तारों के कारण लगी आग।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर राजेश माँझी की रिपोर्ट।
किसान गोमा बाई पति भगवत सिंह ढाबला माता के खेत में गेहूं की नलवाई में बिजली के तार जम्फर से लगी आग। कम से कम 5 एकड़ गेंहू की हार्वेस्टर से कटी हुई नलवाईं जल कर खाक हो गई। मौके पर खेजडा के ग्रामीणों द्वारा 10 से 12 ट्रैक्टर से बख्खर निकाल कर आग पर काबू पाया एवं ग्रामीणों ने पेड़ की झाड़ियों से भी आग को मौके पर बुझाया।लगभग तत्काल मौके पर 100 से 150 ग्रामीण मौके पर पहुंचे आसपास के खेतो में गेंहू अभी खड़ा हुआ था।ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंचने से बहुत बड़ी आग की घटना को घटने से बचा लिया।आसपास के खेतो में किसानों की फसल पूरी नष्ट हो जाती समय रहते आग पर काबू पाया गया।कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। आग से किसी प्रकार फसल की कोई हानि नहीं हुई मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने से बड़ी घटना होने से टल गई।बड़ी लाइन 11 केवी ढाबला माता वाली पर हुई घटना।
मौके पर मौजूद ग्रामीण घीसू पटेल विश्वकर्मा खेजडा ,विनोद विश्वकर्मा खेजडा,देवेंद्र विश्वकर्मा खेजडा,रमेश विश्वकर्मा खेजडा,राजेश विश्वकर्मा खेजडा,पवन विश्वकर्मा खेजडा,कमल विश्वकर्मा खेजडा और अन्य किसान भी मौजूद थे।