किसानो की मांग,अबकी बार सोयाबीन 6000 पार,हाथ में तकती रख,रैली प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
अबकी बार सोयाबीन 6000 पार
किसानो की मांग,अबकी बार सोयाबीन 6000 पार,हाथ में तकती रख,रैली प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
मुवाड़ा ग्राम पंचायत में किसानो ने समर्थन मूल्य पर 6000 रू क्विंटल सोयाबीन खरीदी करने के लिए तहसीलदार के नाम सौपा ज्ञापन।
इछावर राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर जिले के जनपद इछावर की ग्राम पंचायत मुवाड़ा में पंचायत सचिव को किसानो ने तहसीलदार इछावर के नाम सौपा ज्ञापन।हाथ में सोयाबीन एमएसपी 6000रू क्विंटल की तकती रख गांव में निकाली रैली। ज्ञापन में किसानो की मांग है की वर्तमान में मण्डी प्रांगण में सोयाबीन की फसल का समर्थन मूल्य 4892रू से नीचे है। सोयाबीन खरीदी 4000रू से 4200रू की जा रही है। वर्तमान भाव 10 वर्ष पुराने है। जबकि कृषि यन्त्र, कीटनाशक एवं अन्य लागत लगभग दोगुनी हो गईं है। वही सोयाबीन का भाव जस का तस है।तहसीलदार के नाम ज्ञापन में मुख्य मंत्री डॉ.मोहन यादव, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी अवगत कराया जाने की बात कही है। और कहा गया है की सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000रू प्रति क्विंटल होना चाहिए।
इन किसानो ने सौंपा ज्ञापन
विनोद सिंह राजपूत , मोहन मीणा, अंतर सिंह ,अमर सिंह राजपूत, भंवरलाल राजपूत,बालकृष्ण मीणा, दरबार सिंह राजपूत ,मोहन मीणा , पवन मीणा ,जगदीश मीणा ,सुरेश मीणा, दुर्गा प्रसाद ,बद्री प्रसाद , लक्ष्मण सिंह एवं समस्त ग्रामवासी मुवाड़ा मौजूद रहे।