Blog

मशहूर अभिनेता धर्मंद्र की तबियत नासाज, सांस लेने में तकलीफ, वेंटीलेटर पर होने की अपुष्ट सूचना!

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे स्वास्थ्य लाभ की कामना..

मशहूर अभिनेता धर्मंद्र की तबियत नासाज, सांस लेने में तकलीफ, वेंटीलेटर पर होने  की अपुष्ट सूचना !

मुंबई, 10 नवंबर 2025
मीडिया रिपोर्ट

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत खराब हो गई है। एनडीटीवी के अनुसार परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। एक हफ्ते से ज्यादा पहले उन्हें सांस फूलने की समस्या हुई थी, तभी से वह अस्पताल में हैं। वहीं धर्मेंद्र की बिगड़ती हालत के बीच उनकी दूसरी पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंची हैं. अस्पताल जाते हुए एक्ट्रेस का वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है.

हेमा मालिनी के ब्रीच कैंडी अस्पताल जाने के वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है. इस उन्होंने धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट किया दै. अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, ‘हम उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं.’ 8 दिसंबर 2025 को धर्मेंद्र 90 वर्ष के हो जाएंगे. इस साल अप्रैल में उनकी आंख की ग्राफ्ट सर्जरी हुई थी. धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने करियर की शुरुआत की. शुरुआत में ‘अनपढ़’, ‘बंदिनी’, ‘अनुपमा’ और ‘आया सावन झूम के’ जैसी फिल्मों में उन्होंने साधारण लोगों के किरदार निभाए। अपनी धाक का लोहा मनवाने वाले इस सदाबहार अभिनेता को 50 वर्ष बाद शोले के “वीरु” नाम से अब भी जाना जाता है। धर्मेंद्र के वेंटीलेटर पर होने का अपुष्ट समाचार है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button