मौसम खराब होने से बिजली का खंबा सड़क पर हुआ तिरछा, ग्रामीणों ने लगाए टेके। खंबा भी टूटा।
11 केवी लाइन
मौसम खराब होने से बिजली का खंबा सड़क पर हुआ तिरछा, ग्रामीणों ने लगाए टेके। खंबा भी टूटा।
11 केवी की लाइन का बिजली का खंबा गिरा।
सेमली जदीद से ढाबला माता बिजली की लाइन
राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट
मामला सेमली जदीद से ढाबला माता बिजली की 11 केवी लाइन का है।जिसका बिजली का खंबा ढाबला माता गांव के नजदीक सडक किनारे सुबह 5 बजे तिरछा हो गया। उस समय कोई मौजूद नही था नही तो बडी घटना हो सकती थीं।आसपास के नागरिकों द्वारा खंबे को सीधा कर टेका लगाया। सड़क के किनारे होने से आवागमन रुकावट एवं दुर्घटना का डर हमेशा बना रहता है। और बारिश में तो इस तरह का डर रहता ही रहता है।
सेमली जदीद ग्रामीण राजेन्द्र राठौर,योगेश शर्मा, प्रदीप वर्मा, राकेश मंडलोई ग्रामीणों की शिकायत पर पहले भी एमपी मीडिया द्वारा ख़बर निकाली गई थीं की जो नई बिजली लाइन सेमली जदीद से निबूखेड़ा की ओर जा रही है उस लाइन के खंबे सड़क के किनारे ना गाडे जाए। उनको सडक से दूरी पर खंबे गाडे ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना का सामना ना करना पड़े।
क्या कहते है कर्मचारी
मौसम खराब होने के कारण खंबा सुबह 5 बजे तिरछा हुआ था।आज खंबा सीधा नही हो पाएगा, कल हो सकता है, मेरे पास दूसरे फीटर पम्प लाइन भी है। अभी फिलहाल लाइन काट दी गई है, जिससे किसी प्रकार की घटना से बचा जा सके।
प्रदीप धुर्वे
लाइन मेन ढाबला माता