दोराहा/सीहोर : प्रेम प्रसंग की परिणिति निकला बुगली वाला वीडियो वायरल काण्ड, तीन आरोपी गिरफ्तार
चर्चित बुगली वाला वीडियो वायरल काण्ड...

- दोराहा/सीहोर : प्रेम प्रसंग की परिणिति निकला बुगली वाला वीडियो वायरल काण्ड, तीन आरोपी गिरफ्तार
सीहोर, 25 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल के आधार पर थाना दोराहा (सीहोर) में कल 24 जून को पुलिस ने तुरंत संज्ञान में लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
उसी सिलसिले में ग्राम बुगली वाला के निवासी तीन व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
कल मंगलवार को मध्यप्रदेश के दोराहा थानांतर्गत ग्राम बुगली वाला में घटित निकृष्ट हरकतों का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जो प्रेमप्रसंग की परिणिति निकला।
घटना का विवरण –
गत दिवस थाना दोराहा अंतर्गत ग्राम बुगली वाला में प्रेम प्रसंग के चलते दो युवक गाँव निवासी एक महिला से मिलने आए थे, और इसी दौरान महिला के परिजनों द्वारा उन्हें साथ में देखकर दोनों युवकों को बंधक बनाकर उनके साथ वीडियो में प्रदर्शित आपत्तिजनक कृत्य किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई-
उक्त वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी दोराहा को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया जिस पर थाना दोराहा पुलिस द्वारा धारा 296, 115(2), 118(1), 3(5) बी एन एस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया तथा पीड़ित दोनों युवकों के कथनों के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए प्रकरण में 3 आरोपियों 1.राजा उर्फ़ रज्जा पिता बने खा उम्र 35 साल, 2. चंदा पिता बने खां उम्र 25 साल 3. अशरफ पिता पदम खान उम्र 55 निवासी ग्राम बुगलीवाला की गिरफ़्तारी की गई जिन्हे आज बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।