
जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने ग्रामीण विकास कार्यों का किया निरीक्षण
बैठक आयोजित कर की कार्यों की समीक्षा
एमपी मीडिया पॉइंट
विजय मालवीय
ग्रामीण विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर 09 अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने जिले के ग्राम थूनाकला में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, एनआरएलएम, सीएलएफ सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने ग्रामीण विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर एक उपयंत्री, 06 रोजगार सचिवों एवं 02 ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीहोर जनपद पंचायत के उपयंत्री, दुपाडिया, बिजलोन, खामलिया, पाडली, रायपुरा एवं डोडी के सचिवों एवं ग्राम बिजलोन एवं दुपाडिया के ग्राम रोजगार सहायकों को ग्रामीण विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
गौशाला एवं तालाब का किया निरीक्षण
जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने ग्राम थूनाकला में मनरेगा के तहत निर्मित गौशाला एवं तालाब का निरीक्षण किया। गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों की संख्या एवं उनके पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही चारा भूसा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चारे के लिए शासन से मिलने वाले आवंटन, चारा प्राप्ति स्थान और दानदाताओं के बारे में जानकारी लेते हुए गौशाला का बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण आजीविका भवन एवं ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।