जिला काँग्रेस कमेटी सीहोर ने पुलिस महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा- कॉंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस द्वारा कायम किया झूठा प्रकरण वापस लिया जाए।
राजनिति

जिला काँग्रेस कमेटी सीहोर ने पुलिस महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन,
कहा- कॉंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस द्वारा कायम किया झूठा प्रकरण वापस लिया जाए।
सीहोर, 01जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
बुधवार को सीहोर जिले के काँग्रसजन एसपी आफिस पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस द्वारा झूठा प्रकरण कायम किया गया है।
फरियादी को विभिन्न प्रकार से प्रलोभन देते हुए उक्त कायमी की गई है जिस पर तुरंत खात्मा लगाया जाए साथ ही इस पूरे मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती, इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल,राजाराम कसौटिया सहित अनेक काँग्रेस नेता, कार्यकर्ता प्रमुख रुप से शामिल रहे।
बता दें कि काँग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके खिलाफ काँग्रेसियों द्वारा विभिन्न नगरों में ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया जा रहा है। सीहोर जिले के अंतर्गत ही दो दिन पूर्व बुधनी-भैरुंदा विधानसभा के कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सचिव विक्रम मस्ताल शर्मा के नेतृत्व मे भी उक्ताशय का ज्ञापन सौंपा था।
*