Blog

जनसमस्याओं के संदर्भ को लेकर मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में कांग्रेसी चले 16 किलोमीटर पैदल…

राजनिति

जनसमस्याओं के संदर्भ को लेकर मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में कांग्रेसी चले 16 किलोमीटर पैदल…

हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में 16 किलोमीटर पदयात्रा कर कांग्रेस ने उठाई जन समस्याएं,

चांदबड़ से चलकर अहमदपुर में नुक्कड़ सभा,ज्ञापन के बाद हुआ समापन,

भाजपा की सरकार को बताया जनविरोधी, पदयात्रा में कांग्रेसियों के साथ किसान भी रहे शामिल,

यात्रा के दौरान भाजपा शासन के खिलाफ चलती रही नारेबाजी…

सीहोर, 18 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने 16 किलोमीटर उबड़-खाबड़ रोड पर पैदल चलकर मप्र की भाजपा सरकार का विभिन्न समस्याओं के प्रति ध्यान आकर्षित किया।

पैदल यात्रा “आम किसान न्याय यात्रा” के उद्देश्य से निकाली गई। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी,पूर्व विधायक(इछावर) शैलेंद्र पटेल,किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान,प्रदेश सचिव एवं सीहोर की प्रभारी जयश्री हरिकरण एवं सह प्रभारी दिनेश मेघानी शामिल रहे।

अहमदपुर बस स्टेंड पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कांग्रेस नेताओं ने प्रमुखता से कहा कि किसानों को सोयाबीन का भाव कम से कम ₹6000/प्रति क्विंटल मिलना चाहिए, सोनकच्छ टोल प्लाज़ा 20 कि.मी.दायरे वाले वाहनों के लिए टेक्स फ्री होना चाहिए,विद्युत विभाग को अपनी कारगुजारियों से बाहर आकर काम करना चाहिए,झूठे बिजली के बिल थमाना बंद करें, ₹28करोड़ की लागत से बनी रोड 28 माह नहीं टिक पायी यह भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है? भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होना चाहिए, गत एक सितंबर को भाजपा के नेताओं द्वारा की गई गाली-गलोंच,दादागिरी और घमकीबाजों पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए।
कांग्रेस नेता-कार्यकार्ताओं ने तहसील कार्यालय शामपुर पहुंच अपनी 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मुख्मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस नेतागण ओम वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष रामनारायण शर्मा,राजाराम कसौटिया,रघुवीर दांगी,गुलाब बाई ठाकुर,ममता कीर,नायब खान, माजिद अंसारी,घनश्याम मीणा,बलवान पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button