Blog

कलेक्टर-एसपी ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

निरीक्षण

कलेक्टर-एसपी ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर,11 नवम्बर, 2024

बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने जिला मुख्यालय स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। विधानसभा उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान के पश्चात ईवीएम महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जमा की जाएंगी। मतगणना महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में होगी। इसे दृष्टिगत रखते हुए निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और सभी निर्वाचन संबंधी कार्यों में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण, पार्किंग, एलईडी, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, पेयजल, बिजली, जनरेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी शुक्ला ने स्ट्रांग रूम में पर्याप्त सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृन्दावन सिंह, एएसपी गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button