Blog

कलेक्टर सीहोर ने किया इछावर क्षेत्र का दौरा, इस दौरान विभिन्न विभागों के दफ्तरों और स्थलों का किया निरीक्षण

निरीक्षण

कलेक्टर सीहोर ने किया इछावर क्षेत्र का दौरा,
इस दौरान विभिन्न विभागों के दफ्तरों और स्थलों का किया निरीक्षण,
जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश…

इछावर, 23 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर कलेक्टर बालागुरु के ने बुधवार को इछावर तहसील मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। शासन द्वारा जारी योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने कालिया देव पर्यटन स्थल पहुंच आवश्यक इंतजामात देखे और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अलीपुर ग्राम पंचायत स्थित कालियादेव वाटरफॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने वाटरफॉल पर पर्यटकों को जाने से रोकने के लिए की गई व्यवस्थाएं देखीं और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सतर्कता बरतने और पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वर्षाऋतु के दौरान वाटरफॉल पर नागरिकों को जाने रोका जाए ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। यहां पर उन्होंने भुट्टों का भी स्वाद चख कर देखा और किसानों की अच्छी कोशिश को सराहा भी।

सेवनिया स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने सेवनिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों, संसाधनों और संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक भूमि शीघ्र आवंटित की जाए, जिससे यहां चलने वाले कृषि अनुसंधान और किसान प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भूमि आवंटन की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए और इसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने केंद्र के वैज्ञानिकों से कहा कि कृषि संबंधी नवीनतम सूचनाओं और तकनीकों की जानकारी अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाई जाए।

निर्माणाधीन पीएम आवास का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने इछावर जनपद के ग्राम अलीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बन रहे निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उन्होंने हितग्राहियों को समझाइश देते हुए कहा कि वे पीएम आवास योजना के तहत अपने मकान का निर्माण समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने मकान निर्माण की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम आवास योजना के तहत सभी आवास पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू हों सकें, इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें।
इछावर में उन्होंने नव निर्मित शा. कालेज भवन का भी निरीक्षण किया, कुछ कक्षों की छत से पानी टपकने की शिकायत के पश्चात प्राचार्य को आवश्यक निर्देश जारी किए।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button