भैरुंदासीहोर जिला

कलेक्टर पहुंचे कृषि उपज मंडियों में, किसानों की चर्चा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

निरीक्षण भावांतर योजनांतर्गत सोयाबीन खरीदी का

कलेक्टर पहुंचे कृषि उपज मंडियों में किसानों की चर्चा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

किसानों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निराकरण पर फोकस,
कहा- भावान्तर योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को मिले

इछावर/भैरुंदा, 24 अक्टूबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

आज शुक्रवार को सीहोर जिले की इछावर,लाड़कुई, भैरुंदा एवं गोपालपुर कृषि उपज मंडियों में कलेक्टर बालागुरु के ने पहुंच सोयाबीन खरीदी प्रक्रिया का जायजा लिया।

सरकार की ’’भावांतर भुगतान योजना’’ के अंतर्गत आज से जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में ’’सोयाबीन खरीदी कार्य’’ प्रारंभ हो गया। खरीदी प्रक्रिया की सुचारू एवं पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने इछावर भैरूंदा, गोपालपुर एवं लाड़कुई कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर मंडी परिसर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों से चर्चा कर सोयाबीन खरीदी प्रक्रिया देखी। उन्होंने एसडीएम सहित सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि मंडी में उपज लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने मंडी प्रबंधक, राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र किसान भावांतर योजना के लाभ से वंचित न रहे। यदि किसी किसान को खरीदी कार्य से संबंधित कोई समस्या या शिकायत हो, तो उसका तत्काल और प्रभावी निराकरण किया जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपज तौल, पंजीयन, परिवहन, गुणवत्ता परीक्षण एवं भुगतान व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खरीदी कार्य में पूर्ण पारदर्शिता और त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को समय पर उनका हक मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि मंडियों में पेयजल, विश्राम स्थल, तौल मशीन, परिवहन और सुरक्षा की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें। खरीदी कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले की सभी मंडियों में राजस्व, कृषि और सहकारी विभाग के अधिकारी निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि सोयाबीन खरीदी की प्रक्रिया सुगमता, पारदर्शिता और किसान हित में संचालित की जा सके। निरीक्षण के दौरान इछावर एसडीएम श्रीमती स्वाती मिश्रा, भैरूंदा एसडीएम सुधीर कुशवाह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी
Back to top button