Blog

मध्यप्रदेश के सीहोर में दो युवकों के साथ लोगों की निकृष्ट हरकते, मारपीट, गोबर खिलाया और पहनाये महिला के वस्त्र

सीहोर क्राइम

मध्यप्रदेश के सीहोर में दो युवकों के साथ लोगों की निकृष्ट हरकते,

सीहोर के ग्राम बुगली वाली में दो युवकों को बेरहमी से पीटा, गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए और वीडियो किया वायरल,
वाकिये के अंजामी ग्रामीण बेलदार समाज से..!

सीहोर, 24 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर जिले में आष्टा तहसील के ग्राम बुगली वाली से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवकों के साथ भीड़ ने अमानवीय बर्ताव किया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले को लेकर नजदीकी थाने कोई प्रकरण कायमी नहीं हुई है क्योंकि फरियादी समाचार प्रसारित होने तक थाने नहीं पहुंचे हैं।

हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों ने न सिर्फ यह निकृष्ट हरहत की , बल्कि खुद ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया मानो उन्हें किसी कानून का डर ही नहीं।

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, यह दोनों युवक कब और किस कारण से बुगली वाली गांव पहुंचे थे यह चर्चा का विषय है।

इस वाकिये में जो ग्रामीण शामिल हैं, उनमें से अधिकतर बेलदार समाज से संबंधित बताए जा रहे हैं।

गांव में संदेह के आधार पर इन युवकों को पकड़ा गया। लेकिन कानून को एक तरफ रख, ग्रामीणों ने खुद सजा देने का निंदनीय फैसला किया,उन्हें बेरहमी से पीटा गया,
जबरन लड़कियों के कपड़े पहनाए गए,गोबर खिलाया गया,और बाल काटकर बेइज्जत किया गया।

इस पूरी घटना का वीडियो खुद ग्रामीणों ने शूट किया, और फिर सोशल मीडिया पर फेसबुक, व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया।

हालांकि पीड़ित युवकों के साथ इस घटना का असल कारण क्या था ? यह अब तक सामने नहीं आ पाया है। इस मामले पर
कोई पुलिस केस फाइल नहीं हुआ। वीडियो कल शाम 23 जून का बताया जा रहा है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button