सीहोर : अवैध शराब का जखीरा परिवहन करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, ₹ 1,32,636 की अवैध शराब सहित कार एवं मोबाइल भी जब्त
क्राइम रिपोर्ट

अवैध शराब का जखीरा परिवहन करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, ₹ 1,32,636 की अवैध शराब सहित कार एवं मोबाइल भी जब्त,
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब कुल मसरूका करीबन 7,32,636 रूपये का परिवहन करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया ।
सीहोर(एमपी), 13 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब का परिवहन करने वाले फरार आरोपी मोहम्मद फरमान पिता मोहम्मद इरशाद आयु 28 साल निवासी 54 बाणगंगा ब्ल्यू स्टार स्कूल के पास रोशनपुरा भोपाल को दिनांक 12/08/25 को गिरफ्तार किया गया ।
पूरा मामला यह कि, श्यामपुर पुलिस को 11जुलाई 2025 की रात्रि गश्त में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुरावर तरफ से एक स्विफ्ट क्रमांक- MP04ZE0186 कार आ रही है जिसमें शराब की पेटिया रखी हुई हैं।
पुलिस द्वारा उक्त कार को सोंठी जोड़ पर रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक वाहन की स्पीड बड़ाकर सीहोर तरफ भगा ले गया, पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार चालक अपनी कार को निवारिया रोड़ पर खड़ी कर भाग गया।
कार की तलाशी लेने पर कार में SIGNATURE WHISKEY की 01 पेटी, MAZIC MOVEMENT की 01 पेटी, ROYAL STAGE की 03 पेटी, OFFICERS CHOICE की 04 पेटी, 8PM की स्पेशल विस्की की 04 पेटी कुल 13 पेटी शराब कुल कीमत 1,32,636/- रूपये एवं स्विफ्ट कार क्रमांक MP40ZE0186 कीमती करीबन 600000/-रुपये व एक मोबाईल कुल मशरुका 7,32,636/- रुपये जप्त किया जाकर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान पुलिस की क्षेत्र में सक्रियता के चलते मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी मोहम्मद फरमान पिता मोहम्मद इरशाद आयु 28 साल निवासी 54 बाणगंगा ब्ल्यू स्टार स्कूल के पास रोशनपुरा भोपाल को कल 12 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया गया है ।