Blog

बुधनी (एमपी) : प्रेम प्रसंग के चले शादी का बहाना बनाकर सतकुंडा के जंगल में बुलाया, फिर धारधार हथियारों से किया युवती का मर्डर

धारधार हथियार और पत्थरों से मारकर किया था युवती का मर्डर

बुधनी (एमपी) : प्रेम प्रसंग के चले शादी का बहाना बनाकर सतकुंडा के जंगल में बुलाया, फिर धारधार हथियारों से किया युवती का मर्डर

हाईलाइट्स

* पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी,

* आधा दर्जन जिला पुलिस मुख्यालयों में अज्ञात शव की पहचान के लिए किया था संपर्क

* बैतूल जिले के निवासी परिजनों ने मृतिका के सैंडिल,कपड़े और फोटो पहचान कर आरोपी पर की थी शंका व्यक्त

बुधनी(एमपी), 22 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

बुधनी पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर को सुलझाया और आरोपी को किया गिरफ्तार किया,
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत के कुशल निर्देशन तथा एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा और थाना प्रभारी बुधनी डीएसपी चेनसिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में थाना बुधनी की पुलिस टीम ने सतकुंडा के जंगलों में मिली महिला की लाश के मामले में हुए ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने और आरोपी को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

घटना का विवरण –
गत 15 जून 2025 को थाना बुधनी अंतर्गत मिड घाट के सतकुंडा जंगल क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का लगभग 3 दिन पुराना शव मिला था , जिस पर से थाना बुधनी में मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था।मृतिका का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका के पेट और गर्दन में धारदार हथियार से वार होने से मृत्यु होना पाई गई । जिस पर से हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –

महिला की पहचान नहीं होने से बुधनी पुलिस टीम द्वारा आसपास के जिलो में उक्त अवधि के दौरान पंजीबद्ध गुम इंसानों से हुलिया मिलान के प्रयास किए गए। जिसमे नर्मदापुरम , रायसेन , हरदा , भोपाल , बैतूल के संभावित गुम इंसानों के परिजनों से संपर्क किया गया।
विवेचना के दौरान बैतूल जिले के थाना शाहपुर में पंजीबद्ध गुम इंसान की हुलिया के आधार पर गुमशुदा के परिजनों को बुलाया गया । जिन्होंने मृतिका के कपड़े सेंडिल और फोटो के आधार पर अंकिता पिता सुरेश पाटिल उग्र- 21 निवासी ग्राम पहाबाड़ी थाना शाहपुर जिला बैतूल के रूप में पहचान की गई। परिजनों द्वारा अंकिता के दोस्त कृष्णकान्त उर्फ़ छोटू निवासी गुरगुन्दा थाना शाहपुर पर शंका ज़ाहिर की गई ,जिस पर तुरंत कृष्णकांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाने पर अंकिता के द्वारा शादी का दबाव बनाने के कारण उसे शादी का लालच देकर और उस बहाने उसे सतकुंडा के जंगल में ले जाकर पत्थर एवं छुरी से कई बार वार करके हत्या करना स्वीकार किया किया।

आरोपी से घटना में प्रयुक्त बाइक एवं रक्त रंजित छुरी , मोबाइल और मृतिका के दस्तावेजों को ज़ब्त किया गया है।

बुधनी पुलिस द्वारा थाना प्रभारी डीएसपी चैन सिंह रघुवंशी , उप निरीक्षक संदीप जाट के नेतृत्व में टीम द्वारा अपराध क्रं. 215/25 धारा 103(1), 238 bns 3(2)( v ) sc st एक्ट में आरोपी कृष्णकांत उर्फ देव( छोटू ) पिता संतोष मालवीय उम्र 23 साल निवासी ग्राम गुरगुंदा थाना शाहपुर जिला बैतूल को गिरफ्तार किया है जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।

उक्त अंधे हत्याकांड को सुलझाने में थाना प्रभारी डीएसपी चैन सिंह रघुवंशी , उप निरीक्षक संदीप जाट, एएसआई बोहरन सिंह,आरक्षक सोनू , हर्षित , सिद्धार्थ, मुकेश आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button