पद,पैसा,प्रतिष्ठा, प्रभाव,परिवार,शरीर का जिससे नाश हो, शपथ आज लेते हैं…उस नशे का करना हमें विनाश जरुरी है। पत्रकारों को “नशेे से दूरी हैं जरूरी” संदेश के पम्पलेेट, टोपी, बैंच, डायरी वितरित की गई एवं शपथ दिलाई गई…
आज 15 जून से हुई अभियान की शुरुआत, 30 जुलाई को होगा समापन

पद,पैसा,प्रतिष्ठा, प्रभाव,परिवार,शरीर का जिससे नाश हो,
शपथ आज लेते हैं…उस नशे का करना हमें विनाश जरुरी है।
पत्रकारों को “नशेे से दूरी हैं जरूरी” संदेश के पम्पलेेट, टोपी, बैंच, डायरी वितरित की गई एवं शपथ दिलाई गई…
” नशे से दूरी है जरूरी ’’
सीहोर जिले में नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान मध्यप्रदेश आज से आरंभ..
सीहोर, 15 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार, 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक ‘‘ नशे से दूरी है जरूरी ’’ नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे आज मंगलवार 15 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में मीडिया प्रतिनिधि एवं पत्रकारगण की प्रेस कांफ्रेंस आयोेजित कर पुुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान शीर्षक नशे सेे दूरी हैं जरूरी के बारे में अवगत कराया गया, और इस अभियान के माध्यम से अधिक सेे अधिक लोगों तक पहुुंच कर जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।
उपस्थित मीडिया प्रतिनिधि एवं पत्रकार साथियों को नशेे से दूरी हैं जरूरी संदेश के पम्पलेेट, टोपी, बैंच, डायरी वितरित की गई एवं शपथ दिलाई गई तथा समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करनेे का संदेश दिया गया ।
इस अभियान के दौरान, विभिन्न विभागों और संगठनों की भागीदारी से प्रतिदिन अलग-अलग कार्यवाहियॉं की जाएंगी । जिनमें शामिल है-
पुुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्कूल और कॉलेज,ग्राम और नगर सुरक्षा समिति,एनसीसी और स्काउट गाइड,सामाजिक न्याय विभाग,स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग,खेल विभाग।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदुः-
पम्पलेट वितरण, सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार,प्रिंट मीडिया/सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार, डिजिटल स्क्रीन पर वीडियो प्रसारण, सफाई वाहनों द्वारा जानकारी,सेल्फी प्वाइंट का निर्माण, हेल्पलाइन और वेब पोर्टल का प्रसार,शपथ के लिए प्रोत्साहन, टोपी/कलाई रिस्ट बैंड/बैज/पोस्टर/बैनर का वितरण।
कार्यक्रम के उद्देश्यः-
नशे के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना,
नशामुक्ति के लिए प्रोत्साहित करना,
समाज में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करना।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें शामिल हैंः-
रैली और ड्रग अवेयरनेस रन, नशा विरोधी जन संवाद, नुक्कड़ नाटक और अन्य कलात्मक कार्यक्रम, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता, जनजागरूकता संदेश का प्रसारण
कार्यक्रम का समापन दिनांक 30 जुलाई 2025 को होगा, जिसमें स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनोें मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान जिलेे के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये कुल 14 मामलों में कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी एवं सेवन के आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध मामले दर्ज किए गए, 10 मामलों में 20 किलो 223 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए, जिसकी अनुमानित कीमत 2,95,100/- रूपयेे हैं, जिसमें एक मोटरसाइकिल जप्त की गई तथा एक अभियुक्त के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की गई, इसके अतिरिक्त 4 मामलों में नशे का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की गई ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा, रक्षित निरीक्षक सीहोर उपेंद्र यादव, सूबेदार प्राची राजपूत सहित मीडिया प्रतिनिधि एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।