बुधनी : 12 घंटे भी नहीं लगने दिए पुलिस ने और हत्या के तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्ट

12 घंटे भी नहीं लगने दिए पुलिस ने और हत्या के तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
बुधनी, 13 सितंबर 225
एमपी मीडिया पॉइंट
जानकारी अनुसार शुक्रवार 12 सितंबर 2025 को थाना क्षेत्र बुधनी में हुई झगड़े की घटना में घायल पीड़ित की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर हत्या के मामले में शामिल तीनों आरोपियों को बुधनी पुलिस द्वारा तत्परता से गिरफ्तार कर लिया गया है।
हुआ यूं कि शुक्रवार 12 सितंबर 2025 को फरियादी पोहप सिंह कुशवाह अपने मित्र पीयूष कुशवाह और राहुल ठाकुर के साथ होशंगाबाद गया था। उसी दौरान शाम 4 :00 बजे आरोपी जितेन्द्र कुशवाह उर्फ जित्तू ने पीयूष को फोन करके बुधनी बुलाया और जैसे ही तीनों युवक बुधनी के रेलवे ब्रिज के पास रेहटी सर्विस रोड पहुंचे, वहाँ पहले से मौजूद आरोपी जितेन्द्र कुशवाह, अनिल कुशवाह और दिनेश बेले ने पुरानी रंजिश को लेकर तीनों पर गालियाँ देते हुए हमला कर दिया।
इसके दौरान जितेन्द्र ने धारदार हथियार (छुरा) से पीयूष के पेट में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीयूष को तत्काल नर्मदा अपना अस्पताल, नर्मदापुरम ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
उधर बुधनी पुलिस ने धारा 109(1), 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया कर लिया। बाद में पीयूष की मृत्यु के चलते इसमें धारा 103(1) बीएनएस का इजाफा किया गया।
थाना प्रभारी द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर तीनों आरोपियों 1. जित्तू उर्फ जितेन्द्र कुशवाह (उम्र 20 वर्ष),
2. अनिल कुशवाह (उम्र 24 वर्ष),
3. दिनेश बेले (उम्र 26 वर्ष)
को गुरु बाबा कॉलोनी, बुधनी से गिरफ़्तार किया गया।
आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया।
घटना में प्रयुक्त खून से सना छुरा व कपड़े आरोपी से जब्त कर लिए गए हैं। पूरी कार्रवाई एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा, थाना प्रभारी बुधनी डीएसपी चैनसिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में की गई ।