
ब्रिजिसनगर :अवैध बिजली कनेक्शन की भेंट चड़ा गौमाता का जीवन,
ब्रिजिशनगर, 19 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
इछावर तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम ब्रिजिशनगर में एक ओर गौमाता का जीवन अवैध विद्युत कनेक्शनों की भेंट चढ़ गया।
जानकार अनुसार नाके से विद्युत सप्लाई की मेन लाइन से लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखे हैं।
उन्हीं कनेक्शनों मेसे किसी एक कनेक्शन के तार हवा के कारण टटू कर जब गिरे तो उसके नीचे से जा रही एक गौमाता चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सन् 2008 में भी इसी प्रकार के एक हादसे में एक गाय को अपनी जान गंवाना पड़ी थी।
ऐसा बताया जा रहा है कि कोई चंदन नायक नामक व्यक्ति इस मामले को लेकर प्रकाश में आ रहा है।