इछावर/भैरुंदा : आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई द्वारा कानून-व्यवस्था की दृष्टि से थाना इछावर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
जिले भर में जारी फ्लैग मार्च...

आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई द्वारा कानून-व्यवस्था की दृष्टि से थाना इछावर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।
इछावर/भैरुंदा , 19 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
आरएएफ RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई, जो कानून-व्यवस्था की दृष्टि से जिला सीहोर के लिए आवंटित है के द्वारा भेरूंदा क्षेत्रों में भ्रमण किया गया। इस दौरान साम्प्रदायिक चुनौती वाले क्षेत्रों, कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों एवं अपराध-संभावित स्थानों का निरीक्षण कर संपूर्ण क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई।
जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला गया, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो सके। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में आरएएफ द्वारा प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने की दृष्टि से भी यह भ्रमण किया गया। भैरुंदा के बाद आज शुक्रवार को इछावर नगर में भी फ्लैग मार्च निकाला गया।
एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन में थाना इछावर के बल के साथ आरएएफ कंपनी द्वारा इछावर क्षेत्र के संवेदनशील एवं अत्यधिक व्यस्त मार्गों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला गया।
बता दें कि आज पुलिस बल व आरएएफ बल द्वारा खेड़ीपुरा से श्रीराम मंदिर होते हुए, मैन मार्केट, वर्मा चौक, पान चौराहा, यादवपुरा, आज़ाद चौक, बस स्टैंड पंचायत भवन के सामने से होते हुए भ्रमण किया गया, भ्रमण बल में पुलिस विभाग के अधिकारीगण,उनि शिवलाल वर्मा,थाना स्टॉफ व आरएएफ का बल मौजूद रहे।



