सीहोर

सीहोर : वीआईटी कॉलेज परिसर में शांति बहाल, मामला लिया प्रभारी मंत्री ने संज्ञान में, दिए महत्वपूर्ण निर्देश, प्रबंधन को फटकारा, अज्ञात छात्रों के खिलाफ भी मुकदमा कायम…

जिला प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने हालातों पर नज़दीक से फरमाया गौर

वीआईटी कॉलेज परिसर में शांति बहाल, मामला लिया प्रभारी मंत्री ने संज्ञान में, दिए महत्वपूर्ण निर्देश, प्रबंधन को फटकारा, अज्ञात छात्रों के खिलाफ भी मुकदमा कायम…

सीहोर, 27 नवंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

वीआईपी के बच्चों की हायर एड्यूकेशन के लिए प्रदेश स्तरीय पहचान रखने वाला वीआईटी कॉलेज 24 घंटे के अंदर ही अंदरूनी हालातों को लेकर उस वक्त चर्चा में आ गया जब भोजन-पानी तक की ठीक से व्यवस्था नहीं होने के कारण हजारों छात्र सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य हो गए।
छात्रों ने व्यवस्था के खिलाफ इस कदर प्रदर्शन किया कि कई वाहनों क्षति पहुंची, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को लगभग 2-3 हजार छात्र एकत्रित हुए और वीआईटी भोपाल की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। छात्रों ने परिसर में बसों, कारों और अन्य संपत्तियों में आग लगाई और तोड़फोड़ की। एक बस और तीन कारें पूरी तरह जल गईं, जबकि एक कार, तीन बसें, एक इलेक्ट्रिक ऑटो और एक इलेक्ट्रिक बग्गी क्षतिग्रस्त हुई।
छात्रों ने बॉयज हॉस्टल (1 से 7), गर्ल्स हॉस्टल (1 और 2), चांसलर रेजिडेंसी हाउस, मल्टीपर्पस हॉल, लैब कॉम्प्लेक्स, सर्वेलेंस बिल्डिंग और एकेडमिक ब्लॉक-2 में तोड़फोड़ और आगजनी की। परिसर में मौजूद शिक्षकों और कर्मचारियों के वाहन भी क्षतिग्रस्त किए गए।

गुरुवार को सीहोर जिला प्रभारी मंत्री नें स्वयं पहुंच कर उच्च स्तरीय बैठक जिला पंचायत के सभा कक्ष में आहुत की और जिला प्रशासन व कॉलेज प्रबंधन को दिशा निर्देश जारी किए।

प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने दो टूक कहा कि छात्रों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सुविधाओं में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रकार के घटना की पुनर्वृति न हो इस बात का भविष्य में ध्यान रखा जाए। उन्होने कॉलेज छात्रों से भी चर्चा कर समस्याओं को गहराई से सुना और प्रबंधन को सख्त लहज़े विभिन्न निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम कोठरी के नजदीक एक निजि वीआईटी कॉलेज संचालित है जो शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नामी माना जाता है लेकिन छात्रों के कल हुए प्रदर्शन के बाद इस कॉलेज के अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। फिलहाल प्रबंधन ने कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया है। जिला कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की बात कही है। कांग्रेस का कहना है कि इस कॉलेज और विश्वविद्यालय का संचालन बेहद और सभी तरह से संरक्षित लोगों द्वारा किया जा रहा है इसलिए जांच प्रभावित हो सकती है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button