
भाजपा नगर मंडल की बैठक में कार्यक्रमों का खाका तैयार- 6 से 14 अप्रैल तक स्थापना दिवस, गांव चलो अभियान और अंबेडकर जयंती मनाएंगे
सीहोर , एमपी मीडिया पॉइंट
गुरुवार को शहर के लीसा टाकीज स्थित सीहोर विधायक कार्यालय में भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने बताया कि प्रदेश भाजपा के द्वारा आगामी 6 अप्रैल से होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में प्रभारी के रूप में शिवम सोनी, गोपाल सोनी के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्षद मौजूद थे। पार्टी 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाएगी। इसी दिन से 7 अप्रैल तक सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन होगा।
बूथ स्तर के कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे। वे योजनाओं के लाभार्थियों से भी मिलेंगे।
प्रभारी सोनी ने बताया कि पार्टी के सभी संभागीय एवं जिला कार्यालयों सहित कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराना है, सेल्फी लेना है और उन्हें सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ पोस्ट करना है। समस्त पार्टी कार्यालय को सजाना है और मिठाइयाँ बॉटनी हैं। जिला स्तर पर प्रदर्शनी तैयार करके उन्हें प्रदर्शित करना है। 6 अथवा 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों को एकत्रित होना है और पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाना है। 8 और 9 अप्रैल को मंडल या विधानसभा स्तर पर सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करना है और सम्मलेन में 3 वक्ताओं द्वारा निम्नलिखित 3 विषय प्रस्तुत किए जाने हैं, भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विस्तार। भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन। प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के साथ लगभग 11 वर्षों में विकसित भारत की ओर यात्रा आदि के कार्यक्रम के बारे में भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने यहां पर कार्यकर्ताओं को बताया और इन विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील भी की है।