Blog

भाजपा नेता ने दोस्त के नाम कराया ट्रक फायनेंस, नहीं भर रहे किश्त

गुहार

भाजपा नेता ने दोस्त के नाम कराया ट्रक फायनेंस, नहीं भर रहे किश्त

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

दोस्त पर भरोसा कर अपने नाम से वाहन फायनेंस कराना शहर के एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. अब यह दोस्त जो भाजपा का एक बड़ा संगठन पदाधिकारी भी है, न तो उसे ट्रक वापस कर रहा है न ही उस ट्रक की किश्तें चुका रहा है.

 

किश्तों का समय पर भुगतान नहीं होने पर फायनेंस कंपनी के लोग आए दिन पीड़ित व्यक्ति को

परेशान कर रहे है. इधर समय पर किश्तें जमा नहीं करने पर सिविल स्कोर भी खराब हो गया है, जिससे अब आगे कहीं लोन या फायनेंस मिलने में भी दिक्कतें आ रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को सौंपे आवेदन में फरियादी कैलाश प्रजापति पिता रामप्रसाद प्रजापति निवासी स्वदेश नगर ने बताया कि उसके द्वारा 12 पहिया ट्रक अपने मित्र जिला भाजपा महामंत्री रवि नागले को विक्रय किया गया था, यह सौदा 12 लाख रुपए में तय हुआ था, इसमें 7 लाख रुपए कैलाश प्रजापति द्वारा अपने नाम पर एचडीबी फायनेंस कंपनी से फायनेंस कराया था जिसे भरने की

जिम्मेदारी क्रेता रवि नागले द्वारा अनुबंध पत्र में दी थी, इस फायनेंस में 48 किश्तें 21 हजार 190 रुपए की भरी जाना थी, लेकिन भाजपा नेता नागले द्वारा केवल आठ किश्तों का भुगतान ही किया, शेष किश्तें अभी भी बाकी है।

बताया कि उसके नाम से फायनेंस होने के कारण अब कंपनी के लोग उसे परेशान कर रहे है, इधर बार बार कहने पर भी रवि नागले द्वारा न तो किश्तें जमा की जा रही हैं न ही ट्रक ही वापस किया जा रहा है. बीते दो साल में फरियादी कैलाश प्रजापति चार बार कोतवाली पुलिस सहित एसपी सीहोर को आवेदन देकर मामले में न्याय की गुहार लगा चुका है लेकिन राजनैतिक पहुंच के चलते पुलिस भी मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रही है. अब फरियादी को न तो ट्रक वापस मिल रहा है न ही उसके नाम की किश्तें समय पर जमा हो रही है, जिससे उसका पूरा परिवार परेशान है. इधर इस

मामले में भाजपा जिला महामंत्री रवि नागले ने बताया कि यह पूरा मामला पारिवारिक है, उनके द्वारा दो किश्तों के रूपए कैलाश प्रजापति को दे दिए गए है, शेष किश्तें भी एक मुश्त जमा करने

की बात कंपनी से चल रही है. उन्होंने बताया कि वे कई बार इस मामले में अपने मित्र कैलाश से चर्चा कर चुके है, जल्द ही इस मामले का स्थायी समाधान निकाल लिया जाएगा.

अब पत्नी ने लगाई पुलिस से गुहार

इस मामले में आए दिन फायनेंस कंपनी के लोगों से परेशान हो चुके कैलाश प्रजापति की पत्नी ज्योति प्रजापति ने गत दिनों पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली पुलिस को आवेदन सौंपकर फरियादी से समय पर किश्तें जमा करवाने या फिर ट्रक वापस किए जाने की मांग की है. फरियादिया ज्योति प्रजापति ने बताया कि पति के नाम से फायनेंस ट्रक से भाजपा नेता तो कमाई कर रहे है, लेकिन किश्तें समय पर जमा नहीं कर रहे है, इनके द्वारा ट्रक के बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है. हमें दूसरी जरूरतों के लिए लोन की जरूरत है, लेकिन सिविल खराब हो जाने के कारण दूसरी जगह से भी लोन नहीं मिल पा रहा है. आए दिन तकादे के कारण पूरा परिवार तनाव में गुजर बसर करने को मजबूर हो रहा है.

Related Articles

Back to top button