सीहोर जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की बड़ी कार्रवाई : तीन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त, दो के निलंबित..
मेडिकल दुकानों का प्रशासनिक इलाज

अनियमितताएं पाए जाने पर किए गए 05 मेडिकल दुकानों पर की गई कार्रवाई,
03 दुकानों के लाइसेंस निरस्त और 02 के निलंबित
सीहोर, 26 नवंबर, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सीहोर जिले की 05 मेडिकल दुकानों पर अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। अनियमितताएं जाए जाने पर 03 मेडिकल दुकानों मेसर्स राजा मेडिकल भैरूंदा, मेसर्स विजासन मेडिकल रेहटी, मेसर्स सोनम मेडिकल मालीबाया के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं तथा दुआ मेडिकल श्यामपुर एवं माहेश्वरी मेडिकल सीहोर के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार मेडिकलों से विक्रय होने वाले वाली दवाओं एवं मेडिकल दुकानों पर अनियमितताओं की रोकथाम के उद्देश्य से निरीक्षण दल द्वारा जिले में मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। कुछ दिवसों पहले जांच दल द्वारा निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर इन मेडिकल दुकानों को नोटिस जारी किया गया था और निर्धारित समय सीमा में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। इन मेडिकलों द्वारा इस संबंध में कोई जबाव प्रस्तुत नही किया गया और क्रय-विक्रय रिकॉर्ड भी प्रस्तुत नहीं किया गया, इसलिए इन मेडिकल स्टोर्स पर यह कार्रवाई की गई है।



