भोपाल/सीहोर : पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के कई जिलों दर्ज की गई जोरदार बारिश, जिलों के कलेक्टर, एसपी ने संभवित बाढ़ इलकों में किया निरीक्षण, हालातों से निपटने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
बहकता मौसम..

पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के कई जिलों दर्ज की गई जोरदार बारिश, जिलों के कलेक्टर, एसपी ने संभवित बाढ़ इलकों में किया निरीक्षण, हालातों से निपटने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
भोपाल/सीहोर, 09 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
बीते 24 घंटे में रायसेन, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, छतरपुर, सागर, जबलपुर, दमोह, कटनी, शहडोल, बैतूल, अनूपपुर, टीकमगढ़ और कई जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई. वारासिवनी में 353.3 मिमी, बैहर में 232.2 मिमी और कटंगी में 223.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो कि अत्यधिक बारिश की श्रेणी में आती है. मौसम का असर अधिकतम तापमान पर भी पड़ा और कई जिलों में यह सामान्य से 5-6 डिग्री तक कम रहा.
09 जुलाई को एक दर्जन जिलों में अलर्ट..
आज यानी 9 जुलाई को रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडोरी और पांढुर्णा जिलों में अत्यधिक और अति भारी बारिश का अनुमान है. भोपाल, विदिशा, बुरहानपुर, खरगोन, उज्जैन, देवास, शाजापुर, कटनी, टीकमगढ़, दमोह, सागर, छतरपुर जैसे जिलों में भी भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की चेतावनी दी गई है. कई जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
आने वाले 02 दिन का पूर्वानुमान
10 और 11 जुलाई को भी मध्यप्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. बालाघाट, छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर, मंडला, टीकमगढ़, सागर, दमोह, रायसेन और बैतूल जैसे जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.
मानसून की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. इससे मध्यप्रदेश में मानसूनी गतिविधियां तेज बनी रहेंगी. दक्षिण गुजरात और आसपास के क्षेत्रों में भी चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिससे नमी और वर्षा का असर बढ़ेगा.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कुछ जिलों में अति भारी वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और अचानक बाढ़ की स्थिति बन सकती है. विशेषकर बालाघाट, सिवनी, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, रायसेन, बैतूल, हरदा, शाजापुर, कटनी जैसे जिलों में सतर्क रहने की आवश्यकता है. साथ ही, बिजली गिरने और आंधी के दौरान खुले मैदानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने ग्राम छिंदगांव में कोलार नदी तथा नीलकंठ एवं आंवलीघांट पर बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने नर्मदा तथा कोलार नदी का जल स्तर भी देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि नदियों में बाढ़ के दौरान बाढ़ आपदा एवं अन्य स्थितियों से निपटने के लिए सभी तैयारियां चाक चौबंद रखी जाएं। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव के सभी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और रेस्क्यू टीम को अलर्ट मोड पर रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित शिविर स्थलों के अतिरिक्त कंट्रोल रूम को भी सक्रिय रखें, ताकि सूचना मिलते ही त्वरित राहत एवं बचाव की कार्रवाई कर जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पुल, पुलिया एवं रपटों सहित पहुंच मार्ग की निगरानी की जाए और पुल पुलियों पर पानी होने की स्थिती में नागरिकों को इन्हें पार करने से रोका जाए। इसके लिए भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने बाढ़ राहत एवं बचाव की तैयारियों के संबंध में रेहटी थाने का भी निरीक्षण किया।
आज 09 जुलाई को सीहोर जिले में वर्षा की स्थिति
सीहोर जिले में पिछले 24 घंटे मे 18.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 18.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 0.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 0.0, जावर में 0.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 12.0, बुधनी में 63.0, रेहटी में 74.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में 01 जून से 09 जुलाई तक 328.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जिले में 01 जून से 09 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 328.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 202.5 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 09 जुलाई 2025 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 303.1, मिलीमीटर, श्यामपुर में 257.3, आष्टा में 204.0, जावर में 185.0, इछावर में 311.3, भैरूंदा में 327.0, बुधनी में 522.0 तथा रेहटी में 517.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
श्यामपुर तहसील में कादराबाद गांव के निचले मोहल्ले के कई घरों में घुसा पानी ग्रामीणों को हुआ नुकसान, सरकार से मदद की गुहार
श्यामपुर तहसील के ग्राम कादराबाद के ग्रामीणों ने प्रशासन से बारिश के पानी की निकासी के इंतजाम कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया की तेज बारिश के समय निचले मोहल्ले के कई घरों में बारिश का पानी भर जाता है। घरों में पानी घुसने से जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो जाता है और पानी लगने से घर गृहस्थी का पूरा सामान खराब हो जाता है। जनसुनवाई में शिकायती पत्र देकर अमर सिंह आ नारायण सिंह, नीराजीदा नजीर खीं. ललता बाई पति कनीराम, देव सिंह आ नारायण सिंह ने बताया कि ग्राम के ही कुछ लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर लिया है जिस कारण बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। अतिक्रमण हटाने का कहने पर यह लोग मारपीट करने की धमकी देते है। पीडि़त ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना कर पानी निकासी के लिए नाले से अतिक्रमण हटवाने और घरों में बारिश का पानी घुसने से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।