भैरुंदा : आरक्षकों ने की रक्षा, रपटे पर फंसे एक परिवार को पुलिस ने वाहन सहित बचाया
सत्यमेव जयते

भैरुंदा : रपटे पर फंसे एक परिवार को पुलिस ने वाहन सहित बचाया,
भैरुंदा, 19 अगस्त 2025. एमपी मीडिया पॉइंट
मामला बीती रात 18 अगस्त 2025 को रात्री करीबन 09.45 बजे का है जब फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तजपुरा – कोटरा के बीच रपटे पर नसरुल्लागंज के तीन लोग फोर व्हीलर गाडी सहित पानी मे फंसे हुए है।किसी तरह और बचने के लिए गाड़ी की छत पर चढ़ गए हैं।
वस्तुस्थिति से एसडीओपी रोशन कुमार जैन को अवगत कराया गया। उच्चाधिकारियो नें थाने से प्रधान आरक्षक दिनेश जाट, आरक्षक सतेन्द्र दोहरे,100 डायल मय स्टाफ (आरक्षक विपिन जाट, चालक नरेन्द्र) को घटना स्थल पर तत्काल रवाना किया जिन्होने तत्काल मौके पर पहुँच कर ग्रामवासियों की मदद से रपटे पर फंसे अनुज अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल निवासीगण भैरुंदा,वाहन चालक कन्हैयालाल महेश्वरी निवासी बोरखेडा कला व वाहन को सकुशल बाहर निकाला।
ग्रामीणों एवं अग्रवाल परिवार द्वारा पुलिस की तत्परतापूर्वक की गई कार्यवाही की सराहना की हैं।
बता दें कि पुलिस प्रशासन जनता से लगातार अपील कर रही है कि बरसात के समय नदी नालों के पुल, पुलिया और रपटे पर पानी होने की दशा में पुल, पुलिया और रपटे पार न करें। आने जाने के लिए या तो कोई दूसरा सुरक्षित मार्ग अपनाए या पानी का स्तर नीचे होने का इंतजार करें। फिर भी लोग जोखिम उठाने से बाज नहीं आ रहे।