
12 वर्ष से फरार चोरी का इनामी आरोपी गिरफ्तार
भैरुंदा, 24 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
फरियादी जगदीश पंवार पिता जयराम पंवार उम्र 36 साल नि. ग्राम ससली थाना गोपालपुर जिला सीहोर ने वर्ष 2013 में थाना नसरूल्लागंज में अपनी मोटरसायकिल हीरो होण्डा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
जिस पर थाना नसरूल्लागंज में अपराध क्रमांक 272/13 धारा 379 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया था।
विवेचना के दौरान आरोपी मिथुन बलाई निवासी ग्राम छीपानेर व उसके मौसेरे भाई दिनेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई हीरो होण्डा मोटरसायकिल जप्त की थी।
घटना मेें फरार आरोपी जितेन्द्र बलाई पिता रामलाल बलाई उम्र 34 निवासी ग्राम छिपानेर घटना के पश्चात से ही अपने घर से फरार हो गया था और जिले से बाहर रायसेन और हरदा मेें रह रहा था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा अपने घर रिश्तेदारी में आने के दौरान गिरफ्तार कर दिनांक 24 सितंबर 2025 को न्यायालय भेरुंदा मे पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ईनाम उद्घोषणा भी की गई थी l