Blog

भैरुंदा : दिवाली की रात जुआ खेलते 17 व्यक्ति धराए, एक लाख,45 हजार,410 रुपये नकदी एवं तीन वाहन जब्त

क्राइम रिपोर्ट

दिवाली की रात जुआ खेलते 17 व्यक्ति धराए, एक लाख,45 हजार,410 रुपये नकदी एवं तीन वाहन जब्त

भैरुंदा, 21 अक्तूबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

जैसा कि सर्वविदित है दीपावली की रात आदतन जुआरी अपनी आदत से बाज नहीं आते और मुकाम देख कर 52 ताश के पत्तों से हार-जीत का दाव लगाने जुट जाते हैं। इस बार भी सीहोर जिले में भैरुंदा थानांतर्गत एक स्थान पर ऐसा ही चल रहा था लेकिन पुलिस की नज़र से जुआरी बच नहीं पाए।

थाना भैरूंदा पुलिस द्वारा जुए की फड़ पर रेड मार दी गई और जुआ खेलते हुए 17 जुआरियों को हिरासत मेें ले लिया गया। पुलिस ने 1,45,410/- रूपये, ताश के पत्ते व 03 दोपहिया वाहन सहित कुल मशरूका 5,25,410/- रुपये का जप्त किए।

आपको बताते चलें कि सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर सख्त निगरानी रखी जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

इन्हीं निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत व एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरूँदा घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गई l गठित टीम द्वारा दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम डिमावर मे एक मकान में ताश पत्तों पर रुपये से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे कुल 17 आरोपियों को हिरासत मेें लिया गया और वैधानिक कार्यवाही की गईl

ये हैं ताश पत्तों के बाजीगर

01.दीपक पिता गणेश मालवीय उम्र 27 वर्ष,02.सुनील पिता गणेश मालवीय उम्र 24 वर्ष,
03.शैलेन्द्र पिता संतोष सेन उम्र 25 वर्ष,04.कोशल पिता अनिल यादव उम्र 25 वर्ष ,05.आकाश पिता केलाराम यदुवंशी उम्र 22 वर्ष ,06.दशरथ उर्फ भुरा पिता गणेशमालवीय उम्र 30 वर्ष, 07.कमलेश पिता फूलचंद यादव उम्र 35 वर्ष ,08.अजय पिता नर्मदाप्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष, 09.विमल पिता जसवंत यादव उम्र 33 वर्ष,10.इमरतलाल पिता बरजोरसिंह यदुवंशी उम्र 55 वर्ष , 11.शिवराज पिता जयनारायण सेन उम्र 25 वर्ष,12.नितेश पिता रमेश सेन उम्र 27 वर्ष ,13.रोहित पिता नारायणसिंह यादव उम्र 30 वर्ष,14.पदमसिंह पिता ऊधम यदुवंशी उम्र 32 वर्ष,15.जितेन्द्र पिता रामविलाश सेन उम्र 32 वर्ष ,16.महेन्द्र पिता तुलसीराम केवट उम्र 42 वर्ष एवं 17.रोहित पिता सुगनचंद सेन उम्र 27 वर्ष निवासीगण ग्राम डिमावर भैरुंदा जुंआ खेलते पाये गए।
मौके से कुछ आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए थे जिनकी तलाश जारी हैं।

उक्त आरोपीगण के कब्जे से नगदी 1,45,410/- रुपये, ताश के पत्ते एवं तीन मोटर साईकिल
कुल मसरूका 5,25,410/- रुपये जप्त किया गया एवं आरोपीगणो के विरूद्व अपराध क्रमांक 571/25 धारा 4,5 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मेें लिया गया ।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्रसिंह गुर्जर, दिनेश जाट, प्रकाश नर्रे, आर. मनोक परते, सतेन्द्र, निखिल सुर्यवंशी का उल्लेखनीय योगदान रहा।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button