Blog

सीहोर : ग्राम बकतरा से निकले भगवत सिंह अब दूर देश कनाडा में अनुसंधान अधिकारी के रुप में देंगे सेवाएं

सीहोर जिले का गौरव

ग्राम बकतरा से निकले भगवत सिंह अब दूर देश कनाडा में अनुसंधान अधिकारी के रुप में देंगे सेवाएं,

पूर्व शालेय शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल ने बधाई देते हुए बताया- सीहोर जिले के लिए गौरवपूर्ण एतिहासिक उपलब्धि

सीहोर,20 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

जिले के गांव बकतरा निवासी भगवत सिंह चौहान कनाडा में करेंगे रिसर्च, भगवत सिंह के मेहनत और पढ़ाई के प्रति उनकी लगन से साबित कर दिया कि ऊंची उड़ान भरने के लिए कोई बड़े स्टेशन की आवश्यकता नहीं होती।

बताते चलें कि सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम बकरा निवासी शिक्षक देवी सिंह चौहान के पुत्र भगवत सिंह चौहान ने वर्ष 2011 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बकतरा से कक्षा-12वीं 88.8% से उत्तीर्ण कर रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन (क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान ) भोपाल से 2015 मे स्नातक उपाधि (बीएससी-बीएड.) करने के बाद JAM कंपटीशन एग्जाम (joint admission test for masters) उत्तीर्ण कर llT Guwahati से 2017 मे एमएससी भौतिक शास्त्र की उपाधि प्राप्त की।

इसके उपरांत N ET,GATE, JEST की परीक्षा उत्तीर्ण कर सन् 2020 में पीएचडी के लिये IIT Guwahati में जुलाई 2025 में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

कनाडा में देंगे सेवाएं

सीहोर जिले के ग्राम बकतरा निवासी भगवत सिंह चौहान अब कनाडा में रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में सेवाएं देंगे।
POSTDOCTORAL POSITION पर INRS INSTITUTE CANADA जॉइन करेंगे।

पूर्व शिक्षा मंत्री की ओर से बधाई

भगत सिंह चौहान की गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल सहित सभी क्षेत्रवासियों ने बधाई दी है।
एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button