सीहोर : अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधयों के बीच बेहतर तालमेल ही योजनाओं के क्रियांवयन की सफलता – केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का सीहोर दौरा..

अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधयों के बीच बेहतर तालमेल ही योजनाओं के क्रियांवयन की सफलता
– केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
सीहोर, 28 जून, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और संचालन के लिए मिलकर काम करना चाहिए। इससे योजनाओं का प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन सुनिश्चित होगा और लोगों को उनका लाभ मिलेगा। यह बात केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति दिशा की बैठक में कही।
योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और संचालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच सहयोग और समन्वय आवश्यक है। अधिकारी योजना कार्यान्वयन करते हैं, जबकि जनप्रतिनिधि जनता की जरुरतों और आकांक्षाओं को व्यक्त करने के साथ ही जमीनी हकीकत से अवगत कराते हैं। जब दोनों मिलकर टीम के रूप में काम करेंगे तो यह सुनिश्चित होगा है कि योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू होंगे और लोगों को उनका पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सीहोर जिले को विकास के मामले एक आदर्श जिला बनाने के संकल्प के साथ काम करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपनी प्रशासनिक दक्षता का उपयोग करते हुए जिला स्तर की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सुशासन की स्थापना के लिए सरकारी कामकाज में पारदर्शिता जरूरी है।
महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
बुधनी विधानसभा के जनजातीय समुदाय के नागरिकों की भावना का सम्मान करते हुए बैठक में उपस्थित सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा खिवनी अभ्यारण में निवासरत जनजातीय परिवारों का कब्जा नहीं हटाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही एक देश एक चुनाव का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

बैठक में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।