Blog

दुल्हा-दुल्हन को लेकर लगी धर्म परिवर्तन की बाजी यकायक पलटी

यूपी के बाराबंकी जिले का मामला

दुल्हा-दुल्हन को लेकर लगी धर्म परिवर्तन की बाजी यकायक पलटी

बाराबंकी(यूपी), 02 नवंबर 2025
मीडिया रिपोर्ट

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले की तहसील रामसनेही घाट का एक मामला शुक्रवार 01 नवंबर को कुछ ऐसा स‍ामने आया कि शादी के मामले में हिंदू-मुस्लिम धर्म परिवर्तन की लगी बाजी यकायक पलट गई। शादी के पहले मुस्लिम महिला बुर्के में आई फिर हिंदू लड़के से शादी करके मंदिर से साड़ी पहन सुसराल चली गई।

पूरी ख़बर यह कि धर्म परिवर्तन युवक का नहीं बल्कि उसकी पत्नी का हो गया. युवक की पत्नी मुस्लिम धर्म से थी, इसी वजह से लड़के के धर्म का परिवर्तन कराया जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के पूरे डलई गांव निवासी एक हिंदू युवक ने करीब तीन वर्ष पहले मुस्लिम लड़की से निकाह किया था. शुक्रवार को युवक मुस्लिम लड़की और लड़की के पिता तहसील मुख्यालय पहुंचे थे, जहां पर युवक का मुस्लिम धर्म में परिवर्तन कराने की प्रक्रिया चल रही थी.इसी बीच हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया.

हिंदू संगठन के लोगों ने किया हंगामा

हिंदू संगठनों का कहना था कि यह हिंदू युवक को मुस्लिम धर्म में शामिल करने की सुनियोजित कोशिश है जिसे हरगिज़ होने नहीं दिया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख धर्म यात्रा महासंघ से जुड़े विनय राजपूत ने कहा कि विवाह के बाद सामान्य रूप से लड़की अपने पति के धर्म में जाती है, लेकिन यहां जानबूझकर हिंदू लड़के को धर्म बदलवाने की कोशिश की जा रही थी. यह साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी

विवाद के बीच हंगामा शुरू हो गया. हिंदू संगठनों ने युवक का धर्म परिवर्तन रुकवा दिया और उल्टा मुस्लिम लड़की को उसके पति के साथ मंदिर ले जाकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करा दिया. जब महिला तहसील पहुंची थी तब वह बुर्के में थी लेकिन मंदिर में उसे साड़ी पहनाई गई, मांग में सिंदूर भरवाया गया और मंत्रोच्चारण के साथ वरमाला डालकर विवाह संस्कार कराया गया. इस दौरान तहसील परिसर में हंगामा, धक्का-मुक्की और हाथापाई की स्थिति भी बन गई. लड़की के पिता व युवक के परिजनों के साथ हिंदू संगठन के लोगों ने मारपीट भी की.

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button