Blog

आष्टा : पार्वती नदी में विद्युत मोटर डाल कर रहे थे खेतों की सिंचाई, 05 मोटरें जब्त

अवैध सिंचाई करने वाले किसानों पर कार्रवाई..

पार्वती नदी में विद्युत मोटर डाल कर रहे थे खेतों की सिंचाई, 05 मोटरें जब्त

सीहोर, 20 नवंबर, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

गेहूं-चना की फसल में पलेवा के बाद सिंचाई कार्य शुरु हो गया है ऐसे में कई किसान तालाबों एवं नदियों में विद्युत अथवा डीजल चलित 5-7 एचपी के पंपसेट डालकर अवैध रुप से खेती का कार्य कर रहे हैं।

इसी तारतम्य में आष्टा नगर पालिका की टीम द्वारा पार्वती नदी से पानी की चोरी को रोकने के लिए दल गठित किया गया है। इस भ्रमण दल द्वारा प्रतिदिन नदी किनारे बसे हुए गांवों का निरीक्षण कर नदी में अवैध रूप डाली गई विद्युत मोटरें जब्त करने का कार्रवाई की जा रही है।

आष्टा नगर पालिका सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में जल संकट उत्पन्न न हो, इसके लिए नगर पालिका की टीम नदी किनारे बसे ग्रामों तक जाकर सर्चिंग कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि दल द्वारा अभी तक लगभग 05 विद्युत मोटरें जब्त की जा चुकी है। यह कार्रवाई निरंतर जारी है और अवैध रूप से पानी की चोरी करते पाये जाने पर विद्युत मोटर जब्त करने के साथ ही संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा भी जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और संबंधित अधिकारियों को अवैध रूप से होने वाली जल की चोरी रोकने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ग्रीष्म ऋतु में जल संकट उत्पन्न न हो और जिले में पर्याप्त जलापूर्ति हो सकें।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button