Blog

आष्टा : सारी अदा निकल गई, पटाखा साइलेंसर लगी बुलेट जब्त, न्यायालय ने लगाया ₹7,000/- का जुर्माना

 सारी अदा निकल गई, पटाखा साइलेंसर लगी बुलेट जब्त, न्यायालय ने लगाया ₹7,000/- का जुर्माना

आष्टा (एमपी), 10 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

बीती रात बुलेट मोटरसाइकिल मे पटाखा साइलेंसर लगाकर चलाना उस वक्त एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया जब पुलिस ने उसे रोककर कार्रवाई कर डाली और अदालत ने भी नहीं बख्शा आज तुरंत ₹7000 का जुर्माना ठोक दिया।

जानकारी अनुसार थाना आष्टा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए दिनांक 09 जुलाई 2025 की रात्रि में गश्त के दौरान एक बुलेट मोटर साइकिल (क्रमांक MP39ZH1286) को जप्त किया गया। वाहन चालक मुकेश पिता गोरेलाल बंजारा निवासी पचोर, जिला राजगढ़ द्वारा अपनी मोटर साइकिल में गैरकानूनी ‘पटाखा साइलेंसर’ लगाकर शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा था जिससे आम जनता में भय और अशांति की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई के तहत उक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई।

आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय द्वारा ₹7,000/- का जुर्माना आरोपित करते हुए वसूला गया।

Related Articles

Back to top button