
मशविरा : नागरिक जल जनित रोगों से बचाव के लिए अपनाएं सावधानियां
सीहोर, 22 जनवरी, 2026
एमपी मीडिया पॉइंट
जिले में जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन से आवश्यक सावधानियां अपनाने की अपील की गई है। विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे पीने के पानी को उबालकर, फिल्टर कर या निर्धारित मात्रा में क्लोरीन का उपयोग कर ही सेवन करें। स्वास्थ्य विभाग ने खुले जल स्रोतों का पानी सीधे न पीने, पेयजल स्रोतों के आसपास गंदगी न फैलाने और बिना चिकित्सकीय सलाह के किसी भी दवा का सेवन न करने पर जोर दिया है। सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने बताया कि पेट दर्द, उल्टी, दस्त या बुखार की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें और ओआरएस घोल का सेवन करें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से एक पोस्टर भी जारी किया गया है।



